Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में एक साथ लापता हुई 3 छात्राए, मचा हड़कंप : घर से ट्यूशन जाने निकली थी तीनों छात्राएं, नहीं लौटी घर…

लापता हुई सभी छात्राओं की उम्र 13 से 14 वर्ष, एसपी नें सीएसपी के नेतृत्व में गठित की टीमें, तलाश में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के शहरी क्षेत्र से शुक्रवार की सुबह एक साथ 3 नाबालिग छात्राओं के लापता हो जाने से हड़कंप मच गया है। यह छात्राएं घर से ट्यूशन जाने के लिये निकली थी लेकिन वह ना तो ट्यूशन पहुंची और ना ही वापस घर लौटी है। परिजनों ने पता तलाश करने के बाद बच्चियों के लापता हो जाने की शिकायत पुलिस थाने में की है।

मामला एक साथ तीन बच्चियों के लापता हो जाने का है जिसे एसपी नें गंभीरता से लेते हुये बच्चियों की तलाश के लिये सीएसपी के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी है। बताया जाता है कि तीनों बच्चियों की उम्र 13 से 14 वर्ष की है और वह 8 और 9वीं की छात्राएं है। दरअसल मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र जेपी मोड़ पड़रा का है।

बताया गया कि जेपी मोड़ पड़रा में रहने वाली 3 बच्चियां रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह तकरीबन 7 बजे घर से ट्यूशन जाने के लिये निकली थी। इन बच्चियों के वापस घर आने का समय पूरा होने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी और परिजनो ने टयूशन में जाकर पता किया तो पता चला कि बच्चियां आज टयूशन में पहुंची ही नहीं जिसे जानकर वह ना सिर्फ हैरान रह गए बल्कि उनकी तलाश में जुट गए। काफी पता तलाश करने के बाद बच्चियों के परिजन सिविल लाइन थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।


परिजनों की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है और मौके पहुंचकर जानकारी जुटाने सहित ट्यूशन जाने वाले मार्ग में पूंछताछ करने सहित सीसी टीबी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। इधर पुलिस को बच्चियों का अंतिम लोकेशन शहर के बीच स्थित जिला न्यायालय के समीप मिला जिसके बाद पुलिस जिला न्यायालय के पास भी पहुंची है और बच्चियों के संबंध में पूंछताछ की है।


दोपहर बाद तक बच्चियों का ना तो पुलिस के हाथ कोई सुराग लगा है और ना ही परिजनों को अब तक किसी भी प्रकार का कोई फोन काॅल आया है। मामले को गंभीरता से देखते हुये एसपी विवेक सिंह ने बच्चियों की तलाश के लिये सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित अजाक डीएसपी के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित कर बच्चियों को जल्द से जल्द तलाश करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल बच्चियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version