बसपा की पहली लिस्ट में प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों की हुई घोषणा, रीवा और सतना के चार उम्मीदवार घोषित…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ महीनो में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों को लेकर मंथन करना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी भले ही ना हुआ हो, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है।
गुरुवार को भोपाल दौरे पर आए बसपा के सीनियर लीडर और सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने प्रदेश की 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में विंध्य के चार विधानसभा सीटो से मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इनमें से सतना और रीवा के दो-दो नामों पर अंतिम मोहर भी लगा दी गई है।
दरअसल डीएसपी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल बुंदेलखंड और विंध्य के साथ प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी की है इसमें मुरैना निवाड़ी छतरपुर जिले की एक-एक जबकि सतना और रीवा जिले की दो दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।
रीवा में पंकज और वीडी पांडे पर जताया भरोसा…
बसपा द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूची के मुताबिक रीवा के जिन दो विधानसभा सीटों से दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है उसमें रीवा जिले में बसपा ने सेमरिया विधानसभा से अपने पुराने नेता पंकज सिंह पटेल पर ही एक बार फिर भरोसा जताया है। इसके पहले पंकज दो बार यहां से चुनाव हार चुके हैं। हालांकि वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं जिसके चलते पार्टी ने एक बार फिर उन्हें मौका दिया है। वही सिरमौर सीट पर पार्टी ने नए नेता को मैदान पर उतारा है, जिसमें विष्णु देव पांडे उर्फ वीडी पांडे का नाम शामिल है, जो कि पुलिस विभाग के रिटायर्ड अधिकारी है और सेवानिवृत होने के बाद से वह लगातार राजनीति में सक्रिय है। बताया जाता है कि वीडी पांडे की पत्नी रन्नु पांडे भी जवा जनपद की अध्यक्ष है इसके चलते क्षेत्र में उनका लगातार राजनीति में बड़ा आधार बना हुआ है। हालांकि वीडी पांडे पूर्व में कांग्रेस नेताओं के संपर्क में भी रहे हैं, लेकिन वहां पर टिकट की संभावनाएं कम देखने को मिली और इसी की वजह से वह बसपा में शामिल हो गए और अब पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए सिरमौर विधानसभा सीट से अपना नया प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
बात करें सतना जिले की तो सतना जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से मणिराज सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं रैगांव विधानसभा सीट से देवराज अहिरवार को मौका दिया गया है। इसी तरह से मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से बलवीर सिंह दंडोतिया निवाड़ी जिले की निवाड़ी विधानसभा सीट से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़ और छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट से रामराज पाठक को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी सिर्फ अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन करने पर जुटी हुई है लेकिन बसपा ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर उन्हें मैदान मैं उतार कर सक्रिय कर दिया है।