Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जबलपुर से लापता नागपुर की भाजपा नेत्री हिना उर्फ सना खान की हत्या का खुला राज, पति ने हत्या कर नदी में फेंकी थी लाश…

2 अगस्त से लापता हिना उर्फ सना खान की तलाश में जुटी थी एमपी और महाराष्ट्र पुलिस, 4 माह पूर्व ही सना ने अमित से रचाई थी शादी…
तेज खबर 24 जबलपुर।


महाराष्ट्र के नागपुर की भाजपा नेत्री हिना उर्फ सना खान की गुमशुदा की मामले में बेहद ही बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मध्य प्रदेश के जबलपुर से नागपुर की जिस भाजपा नेत्री के लापता होने के बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की पुलिस मिलकर खाक छान रही थी दरअसल वह लापता नहीं हुई थी बल्कि उसकी हत्या कर लाश को नदी में ठिकाने लगा दिया गया था। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान हिना उर्फ सना खान के पति अमित साहू उर्फ पप्पू ने किया है। सप्ताह भर से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसने सना की हत्या कर उसके शव को हिरन नदी में फेंकना कबूल किया है, जिसके बाद अब पुलिस सना के शव की तलाश करने में जुटी हुई है। बता दें कि भाजपा नेत्री सना खान की हत्या का जिस पति पर आरोप है उसके साथ सना ने महज 4 माह पहले ही कोर्ट मैरिज कर शादी रचाई थी। हालांकि इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी और वारदात को कैसे अंजाम दिया गया था इसका खुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया है।

जानिए क्या है मामला….
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित मनकापुर थाना क्षेत्र अवस्थी नगर में रहने वाली भाजपा नेत्री हिना उर्फ सना खान 2 अगस्त को नागपुर से चलकर जबलपुर आई थी। सना नें जबलपुर आने की बात अपनी मां सहित करीबी भाई व अन्य लोगों को दी थी। 2 अगस्त की सुबह सना जबलपुर पहुंची इसके बाद उसने अपने एक करीबी को फोन पर पति द्वारा मारपीट किए जाने की बात बताई और शाम तक उसका मोबाइल बंद आने लगा। परिजनों ने सना से फोन पर संपर्क न होने के बाद अमित से जब संपर्क किया तो अमित ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जबलपुर आने के बाद सना का अचानक से गायब हो जाने और उसके मोबाइल फोन बंद हो जाने के बाद से परिजनों को सना की चिंता सताने लगी और उन्होंने स्थानीय नागपुर में ही सना के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर उन्होंने जबलपुर पहुंचकर सना की खोजबीन की। लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजन जबलपुर के गोराबाजार थाना पहुंचे और स्थानीय जबलपुर पुलिस से मदद ली, लेकिन पुलिस और परिजनों की काफी तलाश के बाद भी सना का पता नहीं चल रहा था।

परिजनों ने पति पर जताई थी हत्या की आशंका
भाजपा नेत्री सना खान के जबलपुर से अचानक से लापता हो जाने के बाद उसकी तलाश में जबलपुर पहुंचे परिजन पति अमित उर्फ पप्पू साहू पर लगातार हत्या करने की आशंका जाहिर करते रहे थे। परिजनो का कहना था कि जिस दिन सना जबलपुर पहुंची थी उसी दिन पति के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी और इस बात की जानकारी सना ने खुद फोन कर उन्हें दी थी। लेकिन पति अमित और पप्पू के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत न होने के कारण पुलिस उस पर हाथ नहीं डाल रही थी, लेकिन इसी बीच पुलिस को आरोपी के खिलाफ कुछ ऐसा साक्ष्य मिला कि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म खुद-ब-खुद बयां कर दिया।

ऐसे खुला राज…
भाजपा नेत्री के लापता होने के बाद से पुलिस और परिजनों के शंका की सुई लगातार उसके पति अमित उर्फ पप्पू के इर्द-गिर्द ही घूम रही थी। पुलिस ने जब अमित की कुंडली खंगली तो पता चला कि वह जबलपुर में ही एक ढाबा संचालित करता है। पुलिस ने अमित के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए उसी के ढाबे में काम करने वाले नौकर जितेंद्र को हिरासत में लिया, जिससे की गई पूछताछ में नौकर ने बताया कि घटना दिनांक को अमित ढाबे में कार लेकर आया था और उसने नौकर से अपनी कार की सफाई कराई थी। नौकर ने बताया कि जब वह कार साफ कर रहा था उसी दौरान कार में खून के धब्बे मिले थे। नौकर की बताई हुई इन बातों के बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने अमित को बिना समय गंवाए अपनी हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने हिना उर्फ सना की ना सिर्फ हत्या करने की बात कबूली बल्कि हत्या कर उसके शव को नदी में ठिकाने लगाना बताए है। हालांकि सना की लाश पुलिस को अब तक नहीं मिली है। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल पर सना के शव की तलाश करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version