Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कैबिनेट बैठक में मऊगंज जिले के गठन व विभिन्न पदों की मिली मंजूरी, जानिए किन किन पदों के अधिकारी व कर्मचारी होंगे तैनात…

15 अगस्त से पहले नवगठित मऊगंज जिले के पहले कलेक्टर की हो सकती है पदस्थापना…
तेज खबर 24 रीवा/मऊगंज।


आगामी 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ ही मऊगंज तहसील नए जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आ जाएगा। नवगठित मऊगंज को जिला बनाने की चल रही तैयारी के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में मऊगंज जिले के गठन को मंजूरी दे दी गई है इसके साथ ही नवगठित जिले में कलेक्टर सहित राजस्व विभाग के विभिन्न पदों को भी मंजूरी दी गई है।

बता दें कि नवगठित मऊगंज जिले में मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी तहसीलों को शामिल किया गया है। इसके बाद अब रीवा जिले में केवल 9 तहसीलें शेष रहेंगी। कैबिनेट की बैठक में नवगठित मऊगंज जिले के लिए कलेक्टर के एक पद, अपर कलेक्टर के 1 पद तथा संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के 5 पदों को मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा बैठक के दौरान प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा के आधार पर सहायक लेखा अधिकारी के 1 पद को मंजूरी दी गई है । वही अधीक्षक के एक पद, सहायक अधीक्षक के दो पद, ऑडिटर के एक पद, निज सहायक के 1 पद, स्टेनोग्राफर के एक पद, सहायक ग्रेड 2 के 13 पदों, सहायक ग्रेड 3 के 25 पदों, स्टेनो टाइपिस्ट के 3 पदों, कंप्यूटर ऑपरेटरों के 3 पदों, वाहन चालक के 6 पदों, जमादार के 1 पद तथा भृत्य के 31 पदों को मंजूरी दी गई है।

बता दें कि मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में ही कर दी थी और उनकी घोषणा के बाद से ही मऊगंज को जिला बनाने की तैयारियां जोरों पर थी। बताया गया है कि आगामी 15 अगस्त को मऊगंज जिले में ध्वजारोहण का मुख्य समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके साथ ही मऊगंज नए जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आएगा। माना जा रहा है कि आज हुई बैठक में कलेक्टर सहित राजस्व विभाग के विभिन्न पदों की मंजूरी मिलने के बाद 15 अगस्त से पहले ही मऊगंज जिले में पहले और नए कलेक्टर के रूप में आईएएस अधिकारी की पदस्थापना की जा सकती है।

Exit mobile version