खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा, रीवा के पनवार थाना क्षेत्र की घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक पत्नी नें अपनी जान की परवाह किए बगैर पति की जान बचाने कुंए में छलांग लगा दी। पत्नी नें पति को बचाने हर संभव कोशिश की लेकिन वह पति की जान नहीं बचा सकी।
यह वक्या उस वक्त हुआ जब खेत में काम कर थका हारा किसान पति कुएं के चबूतरे में आराम कर रहा था, तभी वह अचानक से कुएं में गिर गया और पति के कुएं में गिरते ही पत्नी उसे बचाने कुएं में कूद पड़ी। घटना के वक्त चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने कुएं में उतरकर उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब पति की मौत हो चुकी थी तो वहीं पत्नी की जान बच गई।
मामला जिले के पनवार थाना क्षेत्र कंचनपुर गांव का है। जानकारी के अनुसारए कंचनपुर निवासी अमृतलाल वर्मा पिता मथुरा (45) अपनी पत्नी तिलिया वर्मा के साथ खेत में धान का रोपा लगा रहे थे। रोपा लगाने के बाद दोनों समीप ही स्थित कुएं के चबूतरे पर बैठे थे। इस दौरान अमृतलाल का संतुलन बिगड़ा और कुएं में समा गए। पति को बचाने के लिए महिला ने तत्काल कुएं में छलांग लगा दी।
शोर शराबा सुनकर ग्रामीण पहुंच गए और रस्सी बांधकर कुएं के अंदर उतरे। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक अमृतलाल की मौत हो चुकी थी। वहीं महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।