Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मां को चाकू मार कर बेटे ने किया कत्ल, फिर लाश के पास दिन भर बैठा रहा पुत्र, जानिए क्या थी कत्ल की वजह…

आरोपी बेटे ने खुद थाना पहुंचकर पुलिस को दी मां के हत्या की जानकारी…
तेज खबर 24 राजगढ़।


रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल


कोई भी मां कभी भी यह कल्पना नहीं कर सकती कि जिस बेटे को वह अपनी कोख में नौ महीने रखने के बाद दुनिया में जन्म देती है और फिर उसे पाल पोषकर बड़ा करती है एक दिन वहीं उसका कत्ल कर देगा। एक ऐसी ही मां की कल्पना से परे बेटे द्वारा मां की हत्या किये जाने सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला मध्यप्रदेश के रायगढ़ जिले के ब्यावरा थाना अंतर्गत भंवर कुंज गांव से सामने आया है। यहां 50 साल की महिला सर्जनवाई मालवीय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके पुत्र जयकिशन मालवीय पर है। पुलिस हत्या के आरोप में जयकिशन को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

मां की लाश के पास बैठा रहा पुत्र
बताया जा रहा है कि हत्या का या सनसनीखेज मामला सोमवार का है, जहां आरोपी जय किशन अपनी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके उसे मौत की नींद सुला दिया था। खून से लथपथ मां छटपटाती रही और फिर दम तोड़ दिया। मां की मौत हो जाने के बाद पुत्र जय किशन उसकी लाश के पास दिनभर बैठा रहा।

थाने पहुंचकर पुत्र ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि मां की हत्या करने वाला पुत्र आरोपी जयकिशन मालवीय शाम को थाना पहुंचा और घर में अपने मां की लाश पड़ी होने की जानकारी पुलिस को दी। उसने पुलिस को अपनी ही मां की करना बताया तो पुलिस कुछ देर के लिये हैरत में पड़ गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला की लाश को अपने कब्जे में लिया और पुत्र को हिरासत में लेकर कार्यवाही की ।

मामूली विवाद में हत्या
पुलिस की अभी तक जांच में हत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मां बेटे के बीच मामूली कहासुनी हुई थी और इस दौरान आवेश में आकर पुत्र ने मां पर चाकू से हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई थी। बहरहाल पुलिस इस हत्या मामले की पूरी जांच कर रही है।

रिश्ते का खून
चाकू मारकर पुत्र ने अपनी ही मां का जिस तरह से कत्ल किया यह हत्या रिश्ते का खून करने वाली सामने आई है, क्योंकि बढ़ती उम्र के बाद बेटा ही मां का रक्षक होता है लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो रिश्ते का कत्ल तो होता ही और ऐसा ही कुछ हुआ भंवर कुंज गांव में घटी घटना में।

Exit mobile version