Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में बैंड बाजा लेकर ट्रैक्टर्स से गदर-2 फिल्म देखने पहुंचे युवा, दिखा अलग अंदाज…

रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल


तेज खबर 24 दमोह।

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर-2 इन दिनों सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है, तो वहीं इस फिल्म को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। वे इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में ना सिर्फ पहुंच रहे हैं बल्कि युवाओं की बढ़ती भीड़ से लोग लंबी लाइनों में खड़े होकर फिल्म देखने अंदर पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म का दूसरा भाग गदर-2 अप सिनेमाघरों में फिल्म प्रेमियों को दिखाई जा रही है।

बैंड बाजा लेकर ट्रैक्टर से पहुंचे युवा…
एमपी के दमोह जिले के युवाओं का गदर-2 फिल्म को लेकर अनोखा अंदाज दिखा, वे एकजुट होकर ना सिर्फ ट्रैक्टर से सिनेमाघर फिल्म देखने पहुंचे बल्कि युवाओं का उत्साह तब और देखते बना जब वे बैंड बाजा के साथ झूमते नाचते हुए इस फिल्म का आनंद उठाने के लिए जबलपुर पहुंचे थे। युवाओं का फिल्म को लेकर यह अंदाज न सिर्फ निराला रहा बल्कि लोग इन युवाओं के उत्साह को कौतूहल भरी नजरों से देख रहे थे।

दमोह से पहुंचे जबलपुर …
ट्रैक्टर में सवार होकर बैंड बाजा के साथ गदर-2 फिल्म देखने पहुंचे युवा दमोह जिले के रहने वाले हैं। खास बात यह रही कि वे दमोह से जबलपुर के नाका में संचालित सिनेमाघर तक की दूरी ट्रैक्टर से तय करके पहुंचे थे, गांव के युवा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित रहे।

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित है फिल्म…
फिल्म देखने वाले युवाओं का कहना था कि सनी देओल की फिल्म में काफी कुछ देखने को मिलता है। गदर-2 फिल्म भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय को लेकर फिल्माई गई है। इस फिल्म को देखने से बंटवारे के समय की यथास्थिति की जानकारी मिलती है, हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए। इससे बंटवारे को लेकर बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त होगा तो वही फिल्म मनोरंजन भरपूर है।

हाउसफुल चल रहे हैं सिनेमाघर…
फिल्म गदर-2 को लेकर फिल्म प्रेमियों में इसी बात से अंदाज लगाया जा रहा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। लोगों को टिकट तक नहीं मिल पा रही और वह फिल्म को देखने के लिए सारे काम छोड़ कर पहुंच रहे है। बता दें कि ग़दर एक प्रेम कथा के रूप में इस फिल्म का पहला भाग बनाया गया था और यह फिल्म फिल्म प्रेमियों की पसंद बनी थी, यही वजह रही कि इस फिल्म का दूसरा हिस्सा गदर-2 के नाम से बनाया गया और यह फिल्म दर्शकों के बीच है।

गदर-2 फिल्म सुपर हिट, फिल्म गदर-2 देखने बैण्ड बाजे के साथ सिनेमाघर पहुंचे लोग, फिल्म गदर-2 देखने ट्रैक्टर से पहुंचे लोग, फिल्म गदर-2 देखने दमोह से जबलपुर ट्रैक्टर से पहुंचे लोग,फिल्म गदर-2 की धूम, मनोरंजन न्यूज, फिल्म जगत न्यूज, फिल्मी न्यूज, तेज खबर 24 फिल्मी न्यूज, जबलपुर न्यूज, दमोह न्यूज,

Exit mobile version