Site iconSite icon Tezkhabar24.com

CM SHIVRAJ का दिखा फिल्मी अंदाज, दोस्तों की याद में गाया यह गीत…

रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल


तेज खबर 24 भोपाल।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गीत संगीत में भी गहरी रुचि रखते हैं। ऐसा ही एक मौका तब सामने आया जब वे भोपाल की हमीदिया कॉलेज पहुंचे और अपने स्टूडेंट लाइफ को लेकर याद करते हुए दोस्तों की याद में एक शानदार गीत भी गाया। मुख्यमंत्री का यह फिल्मी अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह गीत के बोल…
हमीदिया कॉलेज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोस्तों को याद करते हुए गीत गया कि “दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों” इस गीत को उन्होंने बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया, जिस पर कॉलेज में मौजूद स्टाफ और स्टूडेंट ने ना सिर्फ तालिया बजाई बल्कि उनके इस फिल्मी अंदाज को लेकर चर्चा भी की।

याद किया कॉलेज का जमाना…
हमीदिया कॉलेज में आयोजित कॉलेज की स्थापना दिवस उत्सव में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कॉलेज की पढ़ाई के समय को याद करते हुए बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ किस तरह से कॉलेज में शामिल होते थे और कहां सभी बैठकर चर्चा करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में साइकिल से सफर करके जब भाषण देने पहुंचते थे तो वहां मौजूद मोटे तगड़े लोग उनके पतले शरीर को लेकर भी मजे लेते थे, लेकिन उन्होंने अपना राजनीतिक मिशन जारी रखा। बताया जाता है कि हमीदिया कॉलेज से मुख्यमंत्री ने स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई की थी।

होगा भव्य आयोजन…
कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि इस कॉलेज की स्थापना का एक भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें यहां के सभी पुराने छात्र हिस्सा लेंगे और गीत संगीत एवं खाने पीने से लेकर हर तरह की यादों को ताजा करेंगे। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से या भी कहा है कि कॉलेज भवन सहित अन्य जो भी कमियां है उसे ठीक करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करें और जल्द ही हमीदिया कॉलेज को अच्छा बनाने के लिए काम किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि यह कॉलेज कई सारे राजनेता एवं अधिकारी दिए हैं उन्हीं में सीएम शिवराज भी शामिल है और उन्होंने इस कॉलेज से एमए की पढ़ाई पूरी की थी।

Exit mobile version