Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA सुसाइड केस में आया नया मोड़ : जिन पुलिसकर्मियों पर लगा आरोप वह पत्नी की शिकायत पर पहुंचे थे समझाइस देने…

NEWS BY- AYAJ KHAN


पति के सुसाइड करने से एक दिन पहले पत्नी नें थाने पहुंचकर की थी पति के खिलाफ मौखिक शिकायत…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर में हुए सुसाइड केस मामले में जिन दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे थे इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में जिन दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं असल में वह पुलिसकर्मी मृतक की पत्नी की शिकायत पर पति को समझाइश देने उसके घर पहुंचे थे, लेकिन उसने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पुलिसकर्मी वापस लौट गए थे। यह बात युवक द्वारा सुसाइड करने से ठीक 1 दिन पहले की है, जिसमें मृतक की पत्नी ने सुसाइड करने से एक दिन पहले थाने पहुंचकर पति पर शराब के नशे में मारपीट करने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए मौखिक शिकायत की गई थी। मामले में एक ओर जहां पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी महज पत्नी की मौखिक शिकायत पर पति को समझाएं देने उसके घर पहुंचे थे तो वहीं मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट सहित उसके छोटे भाई द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

जानिए क्या है मामला…
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बिंदा कुआ के पास रहने वाले संतोष कुशवाहा नाम के शख्स ने गुरुवार की सुबह घर के भीतर फांसी के फंदे में झूलकर सुसाइड कर लिया। मामले में मृतक के भाई अजय कुशवाहा ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक संतोष कुशवाहा कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मामले में मृतक के छोटे भाई ने दावा किया है कि संतोष की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक संतोष ने अपनी मौत का जिम्मेदार कोतवाली थाने में ही पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को ठहराया है, साथ ही उसने पुलिस कर्मियों द्वारा 1 लाख लेने के बाद भी उसे परेशान करने का जिक्र किया था। आरोप था कि घटना से 1 दिन पूर्व ही पुलिस उसके घर पहुंची थी लेकिन घर का दरवाजा नहीं खोला था।

मृतक के खिलाफ पत्नी नें की थी मौखिक शिकायत…
सुसाइड केस में जिन दो पुलिसकर्मियों पर आरोप है असल में वह एक दिन पहले मृतक की पत्नी द्वारा की गई मौखिक शिकायत के बाद उसे समझाइए देने घर पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक 16 अगस्त को मृतक संतोष की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ सिटी कोतवाली थाना पहुंची और पति पर शराब के नशे में मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से विनती करते हुए कहा कि उसके पति को चलकर समझाइए ताकि वह उसे परेशान ना करें। पुलिस महिला की फरियाद को सुनकर सिटी कोतवाली की चीता पुलिस उसके साथ पति को समझाइए देने घर पहुंच लेकिन पति ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था जिसने पुलिस की आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला इसके बाद पत्नी ने पुलिसकर्मियों को वापस जाने के लिए कहकर वह अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई जिसके बाद दूसरे दिन 17 अगस्त की सुबह संतोष के छोटे भाई ने पुलिस को संतोष द्वारा सुसाइड करने की सूचना दे दी।

पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिए जांच के निर्देश…
युवक द्वारा किए गए सुसाइड मामले में एसपी विवेक सिंह ने पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों के बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच जिला मुख्यालय डीएसपी को सौंप दी गई है। मामले में पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अब मामले में नया मोड़ आने के बाद मृतक के पास मिला सुसाइड नोट भी संदेह के घेरे में आ गया है। एक और जहां पुलिसकर्मियों पर किसी मामले में युवक को बचाने के फेर में 1 लाख लेने के आरोपों से पुलिस की किरकिरी हो रही है तो वहीं माना जा रहा है कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर उसे समझाएं देने पहुंची पुलिस से डरकर युवक सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। बहरहाल इन तमाम कयासों के बीच एसपी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके बाद ही सुसाइड के सही कारणों का पता लग सकेगा।

Exit mobile version