NEWS BY- AYAJ KHAN
पुत्र की हरकतों से परेशान था पिता, आए दिन पिता-पुत्र के बीच होता था विवाद…
तेज खबर 24 खंडवा।
शराब के नशे का आदी हो चुके बेटे से परेशान होकर एक पिता ने अपने ही जवान बेटे को ऐसी खौफनाक सजा दे डाली जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है, जहां एक पिता ने अपने ही जवान बेटे की सोते वक्त कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता अपने पुत्र कि नशे की लत से परेशान हो चुका था और दोनों के बीच आए दिन विवाद भी होता था। आरोपी पिता ने पुत्र को कई बार नशे की लत छोड़ने की समझाइश भी दी लेकिन पुत्र ने पिता की एक न मानी और आखिरकार बेटे की लत से परेशान पिता ने अपनी ही खून का खून कर डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिड़ में बुधवार की सुबह घर के भीतर 30 वर्षीय रोहित नाम के शख्स की खून से लथपथ हालत में लाश पड़ी मिली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिपलोद थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई है पुलिस ने मामले को जांच में लेकर जब परिजन सहित आसपास के लोगों से बातचीत की तो युवक की हत्या उसके ही पिता द्वारा करना बताया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में अब तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक मृतक पुत्र शराब के नशे का आदी था और इसे लेकर पिता और पुत्र में अक्सर विवाद हुआ करता था। बताया गया की घटना दिनांक की रात भी पिता और पुत्र दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद देर रात घर के भीतर ही कमरे में सो रहे पुत्र पर पिता ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे पुत्र की मौत हो गई।
घर का राशन बेचकर पी जाता था शराब…
पिता द्वारा की गई पुत्र की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है कि पिता और पुत्र में अक्सर विवाद हुआ करता था। पुत्र नशे का आदी था और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वह घर के अनाज को बेचकर शराब पी जाता था। पिता द्वारा कई बार पुत्र को समझाइस दी गई थी, लेकिन पुत्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। घटना दिनांक की रात पिता-पुत्र के बीच कहा सुनी हुई जिसके बाद पिता ने सोते वक्त पुत्र की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस नें फिलहाल आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।