Site iconSite icon Tezkhabar24.com

30 करोड़ की लागत से REWA में बनेगा आईटी पार्क, कलेक्टर नें किया स्थल का निरीक्षण, दिए निर्देश…

NEWS BY- AYAJ KHAN


आईटी पार्क के लिए 6 मंजिलों का भवन किया जाएगा तैयार,भू तल में रहेगी पार्किंग व्यवस्था
तेज खबर 24 रीवा।


विकास की ओर अग्रसर रीवा जिले को स्पोर्ट्स कंपलेक्स की सौगात मिलने के बाद अब आईटी पार्क के रूप में एक और सौगात मिलने वाली है। रीवा में 30 करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके निर्माण के लिए कालेज चौराहा के समीप स्थान प्रस्तावित किया गया है।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित स्थल का गुरुवार को निरीक्षण किया। बताया गया कि प्रस्तावित स्थल में वर्तमान में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मेकेनिकल शाखा का कार्यालय संचालित है। मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित स्थल की माप करके पूरा विवरण प्रस्तुत करें और एसडीएम हुजूर प्रस्तावित भवन में संचालित कार्यालय को शिल्पी प्लाजा में स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें।

कलेक्टर नें कहा कि प्रस्तावित जमीन को आईटी पार्क निर्माण के लिए देने से पूर्व समस्त औपचारिकताएँ सुनिश्चित करें। मौके पर उपस्थित औद्यागिक विकास निगम के जिला प्रबंधक यूके तिवारी ने प्रस्तावित आईटी पार्क के निर्माण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्थल पर सरलता से आईटी पार्क का निर्माण हो सकेगा। इसके भूतल में पॉर्किंग की व्यवस्था रहेगी। साथ ही आईटी पार्क के लिए 6 मंजिलों के भवन का निर्माण किया जाएगा।

कलेक्टर द्वारा किए गये निरीक्षण के दौरान मौके पर एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version