रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल
तेज खबर 24 भोपाल।
टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में मध्य प्रदेश के रहने वाले राहुल नेमा इन दिनों खेल में हिस्सा लिए हुए हैं और वह फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दे रहे हैं। सवालों की इसी कड़ी में आज एक करोड़ रुपए के सवाल का जवाब हॉट सीट पर बैठ कर देंगे। इसके लिए राहुल ने तैयारी कर ली है। इसके पहले के एपिसोड में उन्होंने 32 लाख के सवालों का जवाब देकर उक्त रुपए अपने नाम कर लिए हैं।
3 फीट की हाइट टूटी है 360 हड्डियां…
राहुल नेमा किसी संघर्ष की मिसाल से कम नहीं है। उनकी हाइट छोटी है वे 3 फीट के हैं। उन्होंने केबीसी में बताया कि उनकी 360 हड्डियां अब तक टूट चुकी हैं, लेकिन वे अपने जीवन को और मकसद को पूरे उत्साह के साथ पूरा करते हुए आगे बढ़ रहे है। उन्होंने बताया कि जो उन्हें बीमारी है उसमें हड्डियां काफी कमजोर होती हैं और छोटे-मोटे धक्का लगने पर ही फैक्चर हो जाती ऐसे में भी प्लास्टर चढ़ा कर हड्डियों को ठीक करके अपना काम चला रहे हैं।
अमिताभ से पूछा उनकी फेवरेट हीरोइन…
कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बने श्री नेमा ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात का पूरा मौका उठाया और उन्होंने सवालों के बीच खुद भी अमिताभ बच्चन से सवाल कर बैठे, जिस पर अमिताभ बच्चन हंस पड़े। नेमा नें पूछा कि आप की सबसे फेवरेट हीरोइन कौन हैं। अमिताभ बच्चन इसका जवाब तो नहीं दिया लेकिन वह हंसते हुए उनके सवालों को टाल गए। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश से श्री नेमा कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेकर प्रदेश का मान बढ़ाया ही है अपने संघर्षों से एक अलग पहचान देश में बनाई है। आज उनकी हर कोई चर्चा कर रहा वही सभी की नजरें अब केबीसी के एपिसोड पर है। जब श्री नेमा अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे जाने वाले 1 करोड़ रुपए के सवालों का जवाब देंगे।