Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नब्याहता नें सुसाइड नोंट में बयां किया दर्द …मैं खुद को नए माहौल में ढाल नहीं पाई… और फांसी के फंदे में झूलकर खत्म कर ली जीवन लीला

रीवा की सबसे व्हीआईपी कालोनी शांति विला की घटना, नवब्याहता के पिता आटो ड्राइवर तो ससुर है रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में रीवा शहर की सबसे व्हीआईपी और खूबसूरत कालोनी कही जाने वाली शांति विला कालोनी में रहने वाले पाण्डेय परिवार की बहू नें शुक्रवार की दोपहर फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस को कमरे से पति, पिता और बहन के नाम लिखा गया दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में नवब्याहता नें पति को बेकसूर बताया और लिखा कि …मैं खुद को नए माहौल में ढाल नहीं पाई…। इस सुसाइड केस में खास बात सामने आई जिसमें नवब्याहता के मायके और ससुराल के बीच जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला। नवब्याहता के पिता जहां महज पेशे से आटो चालक बताए गए तो वहीं ससुर रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे। एक वर्ष पूर्व ही दोनों परिवारों के बीच रिश्ता बना था लेकिन शादी के महज एक साल बाद ही नवब्याहता नें मौत को गले लगा लिया। मामले में मायके पक्ष सहित पिता नें ससुरालजनों को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सूचना मिलते ही चोरहटा थाना प्रभारी अवनीष पाण्डेय, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला व एफएसएल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी डाॅक्टर आरपी शुक्ला मौके पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा व फोटोग्राफी करा शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।

दूसरे माले के कमरे में लटकती मिली नवब्याहता की लाश
चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित शांति विला कालोनी में रहने वाले पाण्डेय परिवार की बहू वन्दना पाण्डेय का शव घर के दूसरे माले में फांसी के फंदे में लटकता मिला। पुलिस को कमरे के भीतर से दो पन्नों का सुससाइ नोंट मिला है जो कि पति, पिता व बहन के नाम लिखा गया था। सुसाइड नोंट में मृतका ने सुसाइड के कारण का खुलाशा नहीं किया है लेकिन जो बातें लिखी गई है उससे यह प्रतीत होता है कि वह अपने ससुराल में खुश नहीं थी।

घर में थी अकेली
घटना के वक्त पाण्डेय परिवार की बहू घर में अकेली होना बताई गई। बताया गया कि पति रवि प्रकाश पाण्डेय सुबह ही मां को अपने साथ लेकर उपचार कराने जबलपुर के लिये निकल गए थे जबकि ससुर कालोनी में ही चल रहे मकान के निर्माण का काम देखने गए थे और घर में काम करने वाली बाई भी काम खत्म कर जा चुकी थी।

मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष को ठहराया मौत का जिम्मेदार
नवब्याहता की मौत खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालपक्ष के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुये उन्हें ही अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मौके पर दोनों पक्ष के बीच विवाद की स्थिति निर्मित रही जिस दौरान हाथपाई भी हुई लेकिन मौजूद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करा दिया।

Exit mobile version