Site iconSite icon Tezkhabar24.com

गदर-2 की दीवानगी : 40 ट्रैक्टर एवं बाइक का काफिला लेकर पूरा गांव देखने पहुंचा फिल्म, पुत्र ने पूरी की पिता की इच्छा

रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल।


तेज खबर 24 उज्जैन।
ग़दर-2 फिल्म को लेकर लोग इन दिनों दीवानगी की हद पार कर रहे, इस फिल्म को लेकर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाके के लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है और वे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर इस फिल्म को देखने सिनेमा घर पहुंच रहे हैं। फिल्म की दीवानगी नें उस वक्त हद पार कर दी जब पूरा का पूरा गांव एकजुट होकर इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहा हैं।

एमपी के उज्जैन जिला अंतर्गत घटिया विधानसभा क्षेत्र के बकानिया गांव के ग्रामीण एक साथ ग़दर फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घर में पहुंचे थे। इसके लिए 40 ट्रैक्टर और बाइक का काफिला लेकर ग्रामीण एक साथ फिल्म देखने पहुंचे।

पुत्र ने पिता की इच्छा की पूरी…
जानकारी के तहत बकानिया गांव निवासी धर्मेंद्र जाट ने गदर फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर की सभी सीटों को बुक कराया था, जिसमें वह अपने पूरे गांव के लोगों को मूवी दिखाने के लिए सिनेमा घर लेकर पहुंचा था। खबरों के अनुसार धर्मेंद्र जाट के पिता लक्ष्मी नारायण जाट फिल्म एक्टर सनी देओल के फैन रहे हैं और उनकी इच्छा थी कि गदर-2 मूवी जब सिनेमाघरों में लगेगी तो वह इस फिल्म को देखने जाएंगे और अपने साथियों को भी इस फिल्म को दिखाएंगे, इसी दौरान लक्ष्मी नारायण जाट की मौत हो गई। उनकी इच्छा अनुसार पुत्र ने पूरे गांव के लोगों को गदर-2 मूवी दिखाने लेकर पहुंचा था।

ग़दर एक प्रेम कथा के आगे का भाग है यह मूवी…

गदर-2 मूवी को सनी देओल और अमीषा पटेल ने तैयार किया है। दोनों ही कलाकार ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म को भी तैयार किए थे। फिल्म की सफलता को देखते हुए एक बार फिर गदर-2 मूवी में आगे की कहानी को फिल्माया गया। ज्ञात हो कि गदर फिल्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय में हुई हिंसा एवं मोहब्बत व मनोरंजन से भरपूर रही है।

Exit mobile version