Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में जोरदार बारिश लबालब हुए बांध, तवा और बरगी डैम के खोले गए गेट, बढ़ा नर्मदा नदी का जल स्तर

रिपोर्ट, वीरेश सिंह


तेज खबर 24 एमपी।

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों लगातार बारिश का दौर जारी और इससे प्रदेश के बरगी बांध एवं तवा डैम लबालब हो गए हैं। लगातार जल स्तर बढ़ाने के कारण जिला प्रशासन डैम के गेट खोल दिए हैं, जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ गया है। वहीं प्रशासन नर्मदा नदी के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही लोगों को अलर्ट भी किया है।

तवा के 5 एवं बरगी बांध के खोले गए 9 गेट
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत शनिवार की देर शाम कलेक्टर नीरज सिंह की मौजूदगी में डैम के गेट खोले गए हैं। तवा डैम पर डैम प्रशासन ने कलेक्टर की मौजूदगी में गेट खुलवाए हैं जिससे बांध का पानी बाहर निकाला जा सके और क्षमता के अनुसार डैम का जल भराव हो सके। बताया जा रहा है कि तवा डैम में लगातार पानी की आवक बनी हुई है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसी तरह बरगी बांध के 9 गेट खोले गए हैं और इससे बांध का पानी तेजी के साथ बाहर निकल रहा है जानकारी के तहत बरगी बांध 92% भर चुका तो वही पानी की आवक डैम में लगातार हो रही इसकी वजह है कि पूरे क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है यही वजह है कि प्रशासन ने डैम के गेट खोलने का निर्णय लेते हुए पानी का बहाव कर रहे हैं।

सैलानियों की बड़ी संख्या
तवा और बरगी बांध के गेट खोले जाने के बाद सैलानियों की संख्या भी तेजी के साथ इस नजारे को देखने के लिए बढ़ गई है। तो वही प्रशासन किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए अलर्ट है और सैलानियों को लगातार समझाइश भी दे रहा है। जिससे लोग बांध के पानी का आनंद उठाने के साथ ही स्वयं की सुरक्षा भी का भी ध्यान रख सकें। इसके साथ ही नर्मदा नदी के आसपास मौजूद घाट एवं रह रहे लोगों को के लिए मुनादी भी करवाई गई और उन्हें बांध से पानी छोड़े जाने की जानकारी देने के साथ ही नदी में न जाने की सलाह भी दी जा रही है। ज्ञात हो की नर्मदा नदी पर बरगी और तवा बांध बना हुआ और इससे पानी को रोककर किसानों के लिए लिया पानी दिया जाता है। बारिश के महीने में डैम का जलस्तर बढ़ने के चलते बांध से पानी छोड़ा जा रहा है।

Exit mobile version