Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जब हाॅस्टल की छात्रायें एक-एक कर पड़ने लगी बीमार, अब तक 15 को ले जाया गया अस्पताल, जानिए क्या हुआ ऐसा कि …

सभी को सांस लेने में तकलीफ और शरीर में दर्द की शिकायत, डाॅक्टर नें बताई यह वजह…
तेज खबर 24 मऊगंज/रीवा।


मऊगंज जिले में संचालित शासकीय हाॅस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाॅस्टल की छात्राओं की तबियत अचानक से एक-एक कर बिगड़ने लगी। यहां दो दिन के भीतर 15 छात्रायें बीमार पड़ गई। इन छात्राओं को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ साथ शरीर में दर्द की शिकायत थी। छात्राओं का उपचार मऊगंज के ही सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है, जिनमें 3 को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। छात्राओं के इस तरह से अचानक बीमार होने को लेकर मऊगंज अस्पताल के डाॅक्टर इसे मौसमी बीमारी मान रहे है जिन्होंने एहतियात के तौर पर मलेरिया और हीमोग्लोबीन टेस्ट कराया है।

मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का है। जानकारी के मुताबिक छात्रावास में स्कूल की छात्राएं रह रही हैं। यहां दो दिन से सभी छात्राओं को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनके शरीर में काफी दर्द है। बताया गया कि शुक्रवार को आधा दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था। शनिवार सुबह भी तीन छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया। तीन छात्राओं की हालत को गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि कई बच्चियों को परिजन उपचार के लिए उन्हें निजी अस्पताल ले गए है।


मामले में नईगढ़ी के मेडिकल आफीसर डाॅक्टर आरसी पटेल ने बताया कि दो दिन में 15 छात्रायें बीमार हुई है। मेडिकल आफीसर के मुताबिक छात्राओं को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और शरीर में दर्द की शिकायत कर रही हैं। तीन बच्चियों की हालत में सुधार नहीं होने पर रेफर किया गया है। इधर सीएमएचओ डाॅक्टर बीएल मिश्रा नें कहा छात्राओं पर मौसमी बीमारियों के प्रभाव होने की आशंका जताई है। फिलहाल सभी छात्राओं की बीमारी का पता लगाने जांच कराई जा रही है और उनका उपचार जारी है।

Exit mobile version