Site iconSite icon Tezkhabar24.com

फिल्म एक्टर अक्षय कुमार एवं अन्य के खिलाफ एमपी के पुजारियों ने दर्ज कराई शिकायत, जानिये क्या है मामला

तेज खबर 24 उज्जैन।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुजारियों ने फिल्म एक्टर अक्षय कुमार एवं फिल्म निर्माता श्री शाह सहित अन्य के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग किए हैं। उज्जैन महाकाल के पुजारियों का आरोप है कि फिल्म ओएमजी 2 में भगवान शिव को लेकर जो फिल्माया गया उससे भगवान शिव का अपमान है और फिल्म से इस दृश्य को नहीं हटाया जा रहा ऐसे में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाए ।

महाकाल मंदिर में की थी शूटिंग
ओएमजी 2 फिल्म की शूटिंग उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी की गई थी जिसमें भगवान शिव को लेकर फिल्में में दिखाया गया। उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा एवं पुजारी संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि फिल्म ओएमजी 2 में भगवान शिव को शिवगढ़ के रूप में प्रस्तुत किया गया है जबकि भगवान शिव स्वयं स्वयंभू हैं।

नोटिस के बाद भी नहीं हटाएं गए सीन
उज्जैन महाकाल के पुजारियों का कहना है कि भगवान शिव को लेकर फिल्में जो गलत सीन फिल्म गए उसके लिए फिल्म निर्माता सहित संबंधितों को नोटिस दिया गया इसके बाद भी फिल्म से ऐसे विवादित दृश्य को नहीं हटाया गया जिसके चलते पुजारियों ने उज्जैन के थाना में पहुंचकर कानूनी कार्यवाही करने के लिए आवेदन पत्र दिए हैं।

सिनेमाघर में दिखाई जा रही फिल्म
ओएमजी 2 फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में दिखाई जा रही फिल्म को देखने के बाद पुजारियों ने इस पर कड़ा रुख अपना लिया है और उनका कहना है कि भगवान शिव को लेकर किसी भी तरह का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और इसके लिए फिल्म बनाने वाले एवं उसमें काम करने वाले लोग विवादित दृष्टि को हटाए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा पुजारी इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए कदम उठाएंगे।

Exit mobile version