दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व विधायक नें ग्रहण की सदस्यता…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नेता दल बदल का पैतरा चलकर राजनैतिक पार्टियों में अपनी अपनी जगह सुनिश्चित करने में जुटे हुये है। रविवार को रीवा की राजनीति में एक और बड़ा उलट फेर हुआ। कभी बहुजन समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर कांग्रेस के शीर्ष और बडे़ नेता रहे स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को हराने वाले राजकुमार उर्मलिया ने अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
उन्होंने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में पहुंचकर पार्टी की ना सिर्फ सदस्यता ग्रहण की है बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत भी दे दिया है। बहरहाल उन्हें टिकट मिलेगी या नहीं यह पार्टी तय करेगी।
दरअसल रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया ने रविवार को सतना में आयोजित हुये आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में पहुुंचकर आप की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल एवं प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गई।
2008 के चुनाव में चर्चा आए थे उर्मलिया
सिरमौर के पूर्व विधायक रहे राजकुमार उर्मलिया उस समय चर्चा में आए थे जब वर्ष 2008 में उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता रहे श्रीनिवास तिवारी को हरा दिया था। उस दौरान उर्मलिया बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे। इसके बाद वह बसपा से अलग हो गए।
जनता दल में भी रहे
पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलियान बसपा का साथ छोड़कर पिछले विधानसभा चुनाव में जनता दल सेक्युलर की सदस्यता ग्रहण की थी और चुनाव भी लड़े थे लेकिन उसमें जमानत तक जब्त हो गई थी। इसके बाद उर्मलिया फिर अपने पुराने दल बसपा में लौट आए थे और इस बार चुनाव के लिए क्षेत्र में सक्रिय थे लेकिन बसपा से टिकट मिलने की आस टूटने के बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।