Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में मामा के बाद चाचा की इंट्री : सतना में केजरीवाल बनें युवओं के चाचा, बेरोजगारी भत्ता देने सहित कई गारंटियों का ऐलान…

रिपोर्ट वीरेश सिंह


तेज खबर 24 सतना।
मध्य प्रदेश के सतना में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाथ करते हुए युवाओं को रोजगार की गारंटी देने के साथ ही दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी रोजगार, शिक्षा, निशुल्क स्वास्थ्य सहित अन्य तरह की गारंटी देने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान मामा के नाम से जाने जाते थे लेकिन अब आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें चाचा बनकर मध्यप्रदेश में इंट्री मारी है।

युवाओं के आ गए हैं चाचा…
रविवार को सतना में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि सुना है मध्यप्रदेश में एक मामा सरकार चला रहे हैं लेकिन यहां के युवा चिंता ना करें अब उनका चाचा आ गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को मौका मिलता है तो प्रदेश के युवाओं को 3 हजार बेरोजगारी भत्ता सरकार देगी, सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में रोजगार दिलाने के साथ ही युवाओं के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा।

एमपी में भी निशुल्क शिक्षा स्वास्थ्य
अरविंद केजरीवाल ने रोजगार की गारंटी देने के साथ ही मध्य प्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की गारंटी भी ली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का मॉडल मध्य प्रदेश में भी लाया जाएगा और इससे गरीब एवं आमजन का जीवन स्तर बेहतर बन सकेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की जानकारी लगातार सामने आ रही यही वजह है कि आज यह प्रदेश उस तरह का नहीं बन पाया जिस तरह से देश के हृदय स्थल पर बसा हुआ प्रदेश होना चाहिए था। यहां के लोगों को रोजगार एवं शिक्षा स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं हो पाई यही वजह है कि जीवन स्तर आज भी उनका पीछे है, लेकिन अभी भी समय है और मध्य प्रदेश के लोगों को एक अच्छा अवसर मिलने जा रहा है इसका उपयोग करें एक बार आम आदमी को मौका दें और फिर देखें कि प्रदेश में किस तरह बदलाव आएंगे।

पंजाब की तरह मध्यप्रदेश को भी करना होगा भरोसा
अरविंद केजरीवाल के साथ सतना पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नें भी कार्यकर्ताओं के समक्ष अपनी बात रखी और कहा कि पंजाब के लोगों ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया उसी तरह से आप पार्टी पंजाब के लोगों के भरोसे पर भी खड़ी उतर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी ने पंजाब में जो गारंटी ली थी आज उसी गारंटी पर काम कर रही है और आज इसी तरह से मध्य प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी जो गारंटी ले रही है उस पर काम करते हुए आम जनमानस के सामने खड़ी उतरेगी।

पहली बार पहुंचे थे सतना
आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं भगवंत मान पहली बार मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे थे। उनका पहले रीवा में कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन बाद में यह कार्यक्रम बदल दिया गया और सतना में उन्होंने अपने पार्टी के लोगों के साथ बैठक की। बता दें कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करके प्रदेश में अपना पहला महापौर बनाया, यही वजह है कि आम आदमी पार्टी अब मध्यप्रदेश में भी अपनी जड़े जमाने के लिए तेजी से काम कर रही तो वही विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी के साथ उतर रही है। आम आदमी को उम्मीद है कि उन्हें मध्यप्रदेश में भी अच्छी सफलता मिलेगी यही वजह है कि दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री एक साथ दौरा करते हुए मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद किए हैं।

Exit mobile version