तेज खबर 24 नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नें एशिया कप 2023 को लेकर सोमवार की दोपहर अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का टीम में चयन हुआ है जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम है जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए सरप्राइस है तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली यह जानकर क्रिकेट प्रेमी हैरान है। फिलहाल एशिया कप के लिए टीम की घोषणा सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने की है इस दौरान उनके साथ टीम के कैप्टन रोहित शर्मा भी मौजूद रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर द्वारा घोषित की गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की वापसी की गई है। इसके साथ ही सबसे शॉकिंग और सरप्राइज नाम युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का था तो वही 17 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को जगह ना मिल पाने के बाद क्रिकेट प्रेमी हैरान है। बहरहाल घोषित की गई टीम इंडिया में 8 बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, 5 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को जगह दी गई है।
17 सदस्य टीम में ये है शामिल…
एशिया कप के लिए जिस 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है उसमें रोहित शर्मा (कप्तान), शुभम गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। जबकि ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों में संजू सैमसन रहेंगे।