Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में बनेगा ग्लास (कांच) ब्रिज : अपने आप में अनोखा होगा यह ब्रिज, जानिए कहा बनेगा यह ब्रिज…

रिपोर्ट, वीरेश सिंह


तेज खबर 24 पन्ना।

मध्य प्रदेश का पन्ना एक नई सौगात लेकर आ रहा है। यहां के प्रसिद्ध बृहस्पति कुंड में प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस ब्रिज के बन जाने से कुंड का दीदार करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को सुविधा होगी और वे करीब से कुंड को देख भी सकेंगे।

प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज…
जो जानकारी सामने आ रही उसके तहत पन्ना के बृहस्पति कुंड में बनाए जाने वाला ग्लास ब्रिज देश का दूसरा और मध्य प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज होगा, यही वजह है कि इस ब्रिज को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं आमजन में उत्साह है।

जंगल पहाड़ों के बीच है बृहस्पति कुंड…
बृहस्पति कुंड पन्ना जिले के घने जंगल एवं पहाड़ों के बीच स्थित है। यहां गिरने वाला पानी झरने का रूप लेता है और प्राकृतिक रूप से यह स्थल रमणीक है। यही वजह है यहां पर्यटक पहुंचकर कुंड का दीदार करने के साथ ही पिकनिक भी मानते हैं।

पूर्व कलेक्टर ने की थी पहल…
बृहस्पति कुंड की सुंदरता और पर्यटकों की उत्सुकता को देखते हुए पन्ना के पूर्व कलेक्टर ने इस कुंड में ग्लास ब्रिज बनाए जाने के लिए पर्यटन विभाग से पत्राचार किए थे, इसके चलते अब बृहस्पति कुंड में ग्लास ब्रिज बनाए जाने की पहल भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस ब्रिज के बन जाने से कुंड में पहुंचने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी और कुंड में नीचे तक पहुंच कर उसका पूरी तरह से आनंद उठा सकेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश के कई हिस्से जंगल पहाड़ों की प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है तो इन्हीं के बीच इस तरह से वाटरफॉल भी मौजूद जिन की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। ऐसे स्थलों को अब शासन प्रशासन महत्व दे रहा है जिससे पर्यटक स्थल को विकसित किया जा सके और पर्यटकों के लिए सुविधा बनाने के साथ ही उस स्थल को और रमणीक बनाया जा सके। उसी के तहत पन्ना जिले के बृहस्पति कुंड में ग्लास ब्रिज बनाए जाने की पहल की जा रही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस ग्लास ब्रिज के साथ ही बृहस्पति कुंड के आसपास और भी सुविधाएं तैयार की जाएंगी जिसका एक प्रारूप तैयार किया गया है।

Exit mobile version