Site iconSite icon Tezkhabar24.com

महिला को जिंदा निगल गया मगरमच्छ : बकरी चराने गई महिला को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ, दूसरे दिन इस हालत में मिली लाश…

NEWS BY- AYAJ KHAN


तेज खबर 24 पन्ना।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला को मगरमच्छ द्वारा जिंदा निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां बकरियां चराने गई महिला को नाले के किनारे छिपे बैठे मगरमच्छ ने अपने जबड़े में दबाकर उसे आधा निगल गया और नाले के गहरे पानी में जा समाया। रविवार को हुई इस घटना के बाद महिला का आधा अधूरा शव दूसरे दिन पुलिस वा एसडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए रेस्क्यू के बाद सोमवार को नल से ही बरामद किया गया है। पुलिस ने फिलहाल शव का पीएम कराया है और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दरअसल यह हैरतंगेज मामला पन्ना जिले के मड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम नहरी निवासी महिला राजबाई पति बाबूलाल कुंदर उम्र 60 वर्ष रविवार की शाम टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र से सटे इलाके में बकरियां चराने गई थी। उक्त महिला नाले के किनारे बकरियां चरा रही थी तभी वहां छिपे बैठे विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक से महिला के ऊपर झपट्टा मारा और उसके हाथों को अपने जबड़े में दबा लिया। मगरमच्छ के चंगुल में आई महिला ने शोर शराबा मचाया जिस दौरान आसपास मौजूद लोग जब तक उसके नजदीक जाते तब तक मगरमच्छ महिला को आधा निकल चुका था और वह उसे घसीटते हुए नले की गहराई में समा गया।

देर शाम हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से महिला की तलाश में रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सोमवार की सुबह पुलिस व एसडीआरएफ की टीम एक बार फिर मौके पर पहुंची और नाले में महिला की तलाश की गई जिस दौरान क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव बरामद हुआ।पुलिस की मानें तो मगरमच्छ ने महिला के दोनों हाथ और पेट के हिस्से को खा लिया था इसके कारण उसके शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था।

Exit mobile version