Site iconSite icon Tezkhabar24.com

UP के 8 विधायक REWA की आठों सीटों की 7 दिनों तक टटोलेंगे नब्ज , जानिए BJP का क्या है मास्टर प्लान…

NEWS BY- AYAJ KHAN


प्रदेश भर की 230 सीटों पर चार राज्यों के विधायकों को 7 दिन के लिए किया गया तैनात, क्षेत्र का फीडबैक लेकर आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट…
तेज खबर 24 रींवा।


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुट गई है। पूर्व में कराए गए सर्वे के बाद मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीजेपी की रिपोर्ट खराब मिलने के बाद आलाकमान ने अब बेहद ही बड़ा मास्टर प्लांट तैयार किया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों का हाल जानने के लिए अब देश के 4 राज्यों के विधायकों को विधायकों को राजधानी भोपाल बुलाया। यहां यूपी गुजरात महाराष्ट्र और बिहार से बुलाए गए विधायकों को बकायदा ट्रेनिंग दी गई और उन्हें उनके कामों को बखूबी समझाया गया है। सूत्रों की माने तो हर एक सीट पर एक-एक विधायक तैनात किए गए हैं। इन विधायकों को 7 दिन के भीतर विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कर उसका फीडबैक बीजेपी के आला कमान को सौंपना होगा जिसके बाद पार्टी उन सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय करेगी।

रीवा पहुंचे यूपी के 8 विधायक..
प्रदेश सहित रीवा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मास्टर प्लान के तहत जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद कर उनका नब्ज टटोलना चाहती है। भाजपा ने रीवा की आठ विधानसभा सीटों के लिए यूपी के आठ विधायकों को रीवा भेजा है और उन्हें सभी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारियां भी सौंप गई है। सूत्रों की माने तो रीवा विधानसभा सीट पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर विधायक को तैनात किया गया है जिनके द्वारा क्षेत्र की नाव टटोलने का काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो सभी विधायक रविवार को अपने-अपने क्षेत्र में भेजे जा चुके हैं जिन्होंने अपना काम भी बाकायदा शुरू कर दिया है।

7 दिन लेंगे फीड बैक…
प्रदेश सहित रीवा की विधानसभा सीटों का हाल जानने के लिए हर एक सीट पर दूसरे राज्य के एक विधायक को तैनात किया गया है। पार्टी की ओर से इन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह एक सप्ताह तक फील्ड में रहकर स्थानीय नेताओं के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों से मिलकर वहां की स्थितियों और परिस्थितियों का जायजा लेंगे और 1 सप्ताह बाद सभी अपने अपने क्षेत्र से लिए गए फीडबैक की रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे।

Exit mobile version