Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में गांजे से लोड कार पकड़ाई: कार सहित 13 लाख का गांजा जप्त, आरोपी गिरफ्तार

NEWS BY- AYAJ KHAN


सीधी जिले का गांजा तस्कर रीवा शहर के कबाड़ी मोहल्ले में पहुंचाने जा रहा था गांजे की खेप
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा पुलिस ने नषे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थ गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस नें देर रात शहर के भीतर घेराबंदी कर गांजे से लोड कार को पकड़ा जिस दौरान कार सवार को पकड़कर जब कार की तलाशी ली तो डिग्गी से तकरीबन आधा क्विंटल गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस के मुताबिक कार सहित पकड़ी गई गांजे की खेप की कीमत 13 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह खेप तस्कर शहर में ही डिलिवरी देने के लिये जा रहा था। फिलहाल पुलिस नें आरोपी से पूंछताछ कर मादक पदार्थ की अवैध तस्करी में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई है।


दरअसल यह कार्यवाही रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर शहर की समान थाना पुलिस नें की है। थाना प्रभारी जेपी पटेल नें जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में ही एक संदिग्ध कार का पीछा किया गया। पहले तो कार सवार नें पुलिस नें को अंधेरी और सकरी गलियों में घुसकर चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम नें घेराबंदी कर उसके भागने के इरादे पर पानी फेरते हुये पकड़ लिया। मौके पर ही कार की ली गई तलाशी में कार की डिग्गी में प्लास्टिक की अलग अलग बोरियां मिली जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था।


थाना प्रभारी जेपी पटेल नें बताया कि गांजे से लोड कार में सवार आरोपी की पहचान नवीन मिश्रा निवासी चोरगढी जिला सीधी के रुप में की गई है। आरोपी के कब्जे से जप्त की गई कार सहित गांजे की कीमत 13 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस द्वारा की गई पूंछताछ में आरोपी ने बताया है कि उक्त गांजे की खेप को कार में लोडकर शहर में डिलिवरी देने के लिये आया था तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले में पुलिस नें फिलहाल आरोपी से मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल अन्य के संबंध में जानकारी जुटाने के बाद उसे एनडीपीएस एक्ट के अपराध में न्यायालय में पेश किया है। इस पूरी कार्यवाही थाना प्रभारी सहित उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Exit mobile version