NEWS BY- AYAJ KHAN
नवजात बच्ची की हालत गंभीर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा इलाज…
तेज खबर 24 भोपाल/विदिशा।
मध्य प्रदेश में मंगलवार को एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां 9 माह की गर्भवती महिला ने एक अनोखी बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टर के मुताबिक बच्ची के शरीर में एक या दो नहीं बल्कि चार पैर हैं। फिलहाल नवजात बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है जिसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
दरअसल इस अनोखी बच्ची का जन्म मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के मंडी बामौरा स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक विदिशा जिले के कुरवाई तहसील स्थित जूनाखेड़ी गांव में रहने वाली 30 वर्षीय प्रसूता को परिजनों ने बामौरा स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती महिला का प्रसव कराया जिस दौरान महिला ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।
बताया गया कि महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया है उसके चार पैर हैं। डॉक्टरों की माने तो ऐसा मामला लाखों में एक होता है। फिलहाल नवजात बच्ची के जन्म होने के बाद से ही उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसे पहले तो डॉक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज विदिशा के लिए रेफर कर दिया लेकिन जब वहां भी नवजात की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे भोपाल के एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
इस अनोखी बच्ची के जन्म पर डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के केस लाखों में होते हैं। फिलहाल एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर नवजात की जान बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।