Site iconSite icon Tezkhabar24.com

23 से 25 अगस्त तक शिविर लगाकर मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नाम, यहां लगाए जायेंगे शिविर …

तेज खबर 24 रीवा।


निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 2 अगस्त को किया गया है। सूची में नाम जोड़ने के लिए 31 अगस्त तक फार्म 6 में आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। मतदाता सूची में एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे सभी युवाओं के नाम जोड़े जा रहे हैं इसके लिए जिले भर में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक विशेष शिविर लगाये जायेंगे।

महाविद्यालयो में शिविर लगाने के निर्देश…
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि शिविर में हर पात्र युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। सभी प्राचार्य अपने महाविद्यालयों में शिविर लगाकर छूटे हुए विद्यार्थियों के आवेदन पत्र दर्ज करायें।

आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी लगेगे शिविर…
निर्देशित किया गया है कि महिला एवं बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारी प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में शिविर लगाकर छूटी हुई महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन पत्र दर्ज करायें। साथ ही 31अगस्त के बाद इस आशय का प्रमाण पत्र दें कि उनके कार्य क्षेत्र में कोई भी पात्र महिला मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए शेष नहीं है। अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए मतदाता जागरूकता मानव श्रंखला बनायी जायेगी।

Exit mobile version