Site iconSite icon Tezkhabar24.com

शिवराज मंत्रीमंडल का होगा विस्तार, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला का मंत्री बनना तय, शाम तक ले सकते है शपथ, भोपाल हुये रवाना…

तेज खबर 24 भोपाल रीवा।


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है इसी बीच मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा मंत्रीमंडल के विस्तार की सरगर्मी तेज हो चुके है। खबर आ रही है कि शिवराज सरकार एक दो दिन के भीतर मंत्रीमंडल का विस्तार कर सकती है जिसमें मंत्री बनने की लिस्ट में सबसे उपर और पहला नाम विंध्य क्षेत्र से रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला का है। खबर तो यह भी है कि राजेन्द्र शुक्ला का नाम फाइनल कर दिया गया है और उन्हें रातों रात भोपाल भी बुला लिया गया है जो कि आज देर शाम या कल तक राज्यपाल के हाथों शपथ भी ले सकते है।


दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अपने रिक्त पड़े मंत्रियों की जगह को भरने के लिए विस्तार कर सकती है और चार मंत्रियों के नाम लगभग फाइनल माने जा रहे हैं। जो जानकारी आ रही है उसके तहत पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला, बालाघाट से विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, राहुल लोधी और जालम सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की प्रबल संभावना है। हालांकि बनाए जाने वाले मंत्रियों को लगभग डेढ़ महीने ही काम करने का मौका मिलेगा।

शिवराज कैबिनेट में है 30 मंत्री
मध्यप्रदेश की शिवराज कैबिनेट में अभी 30 मंत्री काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री सहित 31 सदस्यों की कैबिनेट है, जबकि 35 सदस्य होने चाहिए उस हिसाब से अभी चार मंत्रियों के पद खाली हैं और उन्हें भरने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। जानकारी के तहत उन्होंने राज्यपाल से इसके लिए मुलाकात भी की है और जल्द ही मंत्रियों के नाम का ऐलान भी कर देंगे।

चुनावी समीकरण साधने का प्रयास
गौरतलब है कि आगामी महीने में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हो सकते हैं ऐसे में चुनावी समीकरण बनाने के लिए भाजपा चार नए मंत्री बना सकती है। विंध्य क्षेत्र के लोगों की नाराजगी को दूर करने के लिए राजेंद्र शुक्ला तथा ओबीसी वोट बैंक बनाने के लिए राहुल लोधी एवं जालम सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है ।

Exit mobile version