तेज खबर 24 सिंगरौली।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक साला अपने ही जीजा की जान का दुश्मन बन बैठा।
जमीन से संबंधित हुए विवाद के दौरान साले नें तलवार निकाल कर जीजा को सड़क पर दौड़ा लिया, जिस दौरान स्थानीय लोगों ने जीजा की तो जान बचा ली लेकिन वह मौजूद किसी शख्स ने तलवार लेकर सड़क पर दौड़ है साले का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मामले में पीड़ित की ओर से थाना सहित जनसुनवाई में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई है जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगदरी का है जहां रहने वाले अली अहमद का अपने जीजा के भाई हनीफ मोहम्मद से जमीनी विवाद चल रहा था। पहले तो उक्त विवाद को आपसी समझौते और पंचायत में निपटाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो साला अपने जीजा की जान का दुश्मन बन बैठा।
पुलिस की माने तो वायरल हुआ वीडियो 4 अगस्त का है जिस दौरान आरोपी साला अली अहमद ने जीजा हनीफ मोहम्मद से हुए विवाद के बाद उन्हें जान से मारने के इरादे से हाथ में तलवार लेकर दौड़ पड़ा । वायरल वीडियो में आरोपी शख्स हाथ में नंगी तलवार लेकर सड़क पर दौड़ते नजर आ रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह से जीजा की जान बचाई है।
तकरीबन 2 सप्ताह पूर्व हुई इस घटना के बाद पीड़ित मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों को अपनी शिकायत बताई। जिसके बाद एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।