Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के पटवारी की दमोह नदी मे गिरी कार, हुई मौत… पिता से मिलने जा रहे थे घर…

तेज खबर 24 दमोह/रीवा।
मध्यप्रदेश के दमोह जिला अंतर्गत पथरिया मार्ग स्थित देहात थाना के खोजी खेड़ी गांव की सुनार नदी में एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे के दौरान कार सवार की अंदर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार की आधी रात तकरीबन 12 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पानी से बलेनो कार को बाहर निकाल तो उसमें पटवारी की लाश निकली है।

पिता से मिलने जा रहा था पटवारी…
मृतक की पहचान आदित्य सोनी निवासी दमोह के रूप में की गई है। जानकारी के तहत आदित्य सोनी अपने पिता से मिलने के लिए रीवा से दमोह जा रहा था और जैसे ही पथरिया मार्ग स्थित सुनार नदी के पुल मे कार पहुंची तो अनियंत्रित होकर वह पानी में चली गई। बताया जाता है कि आदित्य सोनी राजस्व विभाग रीवा में पटवारी के पद पर पदस्थ थे।

नदी में है पुराना पुल…
पथरिया मार्ग स्थित सुनार नदी में जिस पुलिया से कार पलटी है वह काफी पुराना पुल है और निचाई पर पुल होने के साथ जर्जर भी है जिसके चलते उक्त स्थान पर ही एक नए पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो अभी निर्माणधीन है। जिसके चलते पुराने पुल से ही आवागमन हो रहा है। बताते हैं कि यह पुराना पुल काफी नीचा होने के कारण बारिश के महीने में अक्सर डूब जाता है और इससे सड़क का आवागमन बंद हो जाता यही वजह है कि सुनार नदी में ऊंचाई पर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है।

Exit mobile version