Site iconSite icon Tezkhabar24.com

आबकारी विभाग का आरक्षक रिश्वत लेते हुआ ट्रेप, फर्जी शराब केस मे बचाने मागी थी रिश्वत…

तेज खबर 24 रीवा शहडोल

शहडोल जिले के ब्यौहारी में आबकारी विभाग के आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया है। आरक्षक नें रिश्वत की यह रकम एक व्यक्ति से फर्जी शराब केस मामले में बचाने के नाम पर मांगी थी। गुरुवार को आरक्षक ने फरियादी को अपने सरकारी आवास मे रिश्वत लेकर बुलाया था। वहां फरियादी ने जैसे ही रिश्वत की रकम आरक्षक को दी तभी वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा।

यह कार्यवाही गुरुवार को लोकायुक्त एसपी रीवा गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश पर इंस्पेक्टर जियाउल हक ने 12 सदस्यीय टीम के साथ मिलकर की है। कार्यवाही के संबंध मे एसपी लोकायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सरसी तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल निवासी राजेश जयसवाल ने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में ब्यौहारी में ही आबकारी विभाग में पदस्थ आरक्षक अरविंद मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि आरक्षक द्वारा आबकारी के फर्जी केस मे फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था। फरियादी का आरोप था कि आरक्षक ने उसे बचाने के एवज मे 10 हजार मांगे जिसमें वह 4 हजार पूर्व में ही ले चुका था।

फरियादी की उक्त शिकायत लोकायुक्त द्वारा की गई जांच मे सही पाई गई, जिसके बाद ट्रेप कार्यवाही सुनियोजित कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। लोकायुक्त द्वारा की गई ट्रेपिंग मे आरोपी आरक्षक द्वारा फरियादी को रिश्वत लेते अपने ब्यौहारी स्थित शासकीय आवास मे बुलाया गया था। गुरुवार को फरियादी ने जैसे ही आरक्षक के घर पहुंचकर रिश्वत की रकम दी तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हांथ पकड़ लिया। मामले मे लोकायुक्त ने आरक्षक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version