Site iconSite icon Tezkhabar24.com

धार्मिक संगठन की सूचना पर पकड़ी गई शराब की खेप से लोड स्कॉर्पियों, 16 पेटी शराब जप्त

धार्मिक संगठन की सूचना पर पकड़ी गई शराब की खेप से लोड स्कॉर्पियों, 16 पेटी शराब जप्त
संगठन के लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ा वाहन, फिर दी पुलिस को सूचना, 2 आरोपी भी गिरफ्तार
तेज खबर 24 सिंगरौली।


मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक धार्मिक संगठन की मदद से पुलिस ने शराब की अवैध खेप लेकर जा रही स्कॉर्पियां वाहन को पकड़ा है।
वाहन में 16 पेटी शराब लोड थी जिसकी अनुमानित कीमत 64 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है।
कार्यवाही के दौरान वाहन में सवार 2 तस्कर भी गिरफ्तार किये गए है जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल यह कार्यवाही एक धार्मिक संगठन भगवती मानव कल्याण की मदद से सिंगरौली की सरई थाना पुलिस ने की है।

जानकारी के मुताबिक धार्मिक संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन समाज में नशा मुक्ति की दिशा में काम कर रहा है।
बताया गया कि संगठन को शराब की अवैध खेप आने की सूचना मिली थी जिस पर संगठन के लोगों ने जब शराब की खेप से लोड स्कॉर्पियों वाहन को रोकने का प्रयास किया तो उसने भागना शुरु कर दिया जिस दौरान पीछा करते हुये संगठन के लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और सरई थाना पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान 16 पेटी शराब जप्त की है साथ ही वाहन में सवार 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में हर्षित सिंह व भारत राज सिंह शामिल है। जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version