Site iconSite icon Tezkhabar24.com

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए रथ तैयार, 10 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा …

तेज खबर 24 भोपाल।

आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव की आहट को देखते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अब जनता से आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही और यह यात्रा प्रदेश भर में तकरीबन 10 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करके प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी।

22 दिन की है यात्रा…
जो जानकारी आ रही है उसके तहत भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा तकरीबन 22 दिन की होगी। 2 सितंबर से यह यात्रा शुरू हो रही है और 24 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के रूप में इस यात्रा का समापन होगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सरकार की उपलब्धियां एवं भाजपा के कामकाज को लेकर जनमानस की पटल पर रखते हुए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे।

तैयार हुए सात रथ…
जन आशीर्वाद यात्रा को निकालने के लिए भाजपा ने सात रथ तैयार करवाए है और यह रथ अलग-अलग क्षेत्र से निकाले जाएंगे। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में पांच रथ भ्रमण करेंगे जबकि दो रथ रिजर्व में रखे गए है। रथ यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया गया। भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में रथ यात्रा को लेकर औपचारिक तैयारी की गई है।

Exit mobile version