Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के फर्जी गोलीकांड का सच : ग्राहक को हथियार दिखाते समय चली गोली लगी थी तस्कर को लगी, पुलिस को गुमराह करने सुनाई फर्जी कहानी

पुलिस की पूंछताछ में गोलीकांड का सच आया सामने, तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में रविवार की दोपहर दिनदहाड़े गोली चालन की घटना सामने आई है। गोली एक युवक के पैर में धंसी थी जिसने पुलिस को दो अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारने की जानकारी दी थी। पुलिस नें इस पूरे मामले में जब पड़ताल की तो जो सच सामने आया वह चौका देने वाला था।


बताया गया कि शहर में दिनदहाडे़ हुये गोलीकांड का आरोपी कोई और नही बल्कि वहीं पीड़ित व्यक्ति निकला है जिसके पैर में गोली लगी थी और गोली खुद उसी नें चलाई जो उसके पैर में जा धंसी थी। मामले में पुलिस नें फिलहाल फरियादी बने घायल को ही अब आरोपी बना दिया है और उसके कब्जे से पिस्टल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किये है।

दरअसल शहर के समान थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर हुये गोलीकांड का खुलाशा सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी नें किया है। सीएसपी शिवाली ने जानकारी देते हुये बताया है कि प्रशांत द्विवेदी नामक शख्स के पैर में गोली लगी थी जिसकी सूचना मिलने के बाद जब पड़ताल की गई तो फरियादी ही आरोपी निकला।

बताया गया कि गोली लगने से घायल प्रशांत द्विवेदी हथियारों की सप्लाई करता है। उसके द्वारा बीते दिवस राहुल मिश्रा व गौरव ओझा नाम के दो युवको को एक पिस्टल बेंची गई थी। उक्त पिस्टल में खराबी होने के कारण रविवार को राहुल और गौरव प्रसांत के पास पिस्टल दिखाने आए और कहा कि यह चल नहीं रही। प्रसांत अपने ग्राहकों के साथ ही कार में सवार हो गया और कार के अंदर ही पिस्टल को चेक करने लगा तभी अचानक से पिस्टल चल गई और गोली प्रशांत के पैर में जा धंसी।

घटना के बाद घायल युवक उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा जहां से सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो प्रशांत नें पुलिस को फर्जी कहानी बताई और कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ खड़ा था तभी अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। पहले तो पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में खाक छानती रही लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो फरियादी ही आरोपी बन बैठा। पुलिस नें मामले में आरोपी प्रशांत द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से एक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस की मांने तो आरोपी प्रशांत के खिलाफ पूर्व से भी कई अपराध दर्ज है।

Exit mobile version