तेज खबर 24 इन्दौर।
मध्य प्रदेश से प्रतिभाएं लगातार सामने आ रही खास बात यह है की छोटी सी उम्र भले हो लेकिन उनके हुनर को अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भी लोहा मान रहा और ऐसी ही एक प्रतिभा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली दिविशा राठी बन गई है
महज 2 वर्ष 10 माह की उम्र में वह हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है। उसने 3 मिनट 33 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ पूरा करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। नन्ही सी इस बच्ची की उपलब्धि से इंदौर गौरांवित है।
झंडो की भी रखती है पहचान
जिस उम्र में बच्चे सही भाषा का उच्चारण नहीं कर पाते उस उम्र में दिविशा राठी हनुमान चालीसा पाठ तो कंठस्थ की ही हुई है इसके अलावा वह विश्व के कई देशों के झंडों की पहचान भी रखती हैं इतना ही नहीं वह कई मंत्र भजन और देशभक्ति गीतों को भी बड़े ही सुरीले तौर पर गाते हुए लोगों का अपना ध्यान खींच लेती हैं। उसकी छोटी सी उम्र को देखकर और उसके हुनर से हर कोई हत प्रभ है तो वहीं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम भी उसके इस हुनर की कायल हो गई।
उद्योगपति के बेटा बेटी दोनों हुनर मंद
जानकारी के तहत दिविशा राठी के दादा जगदीश चंद्र राठी इंदौर के उद्योगपतियों में से एक हैं तो वहीं उनके पिता भी व्यवसायी हैं और मां इंदू बताती है कि शुरू से ही उनके बेटी के अंदर छुपे हुनर को वे देखकर दंग रह जाती थी और हनुमान चालीसा पाठ को गुनगुनाती थी। यह देखकर उन्होंने बेटी को प्रोत्साहित किया। दिविशा का बड़ा भाई भी हुनर मंद है और उन्होंने शिव तांडव स्तुति पर रिकॉर्ड बनाया है।