Site iconSite icon Tezkhabar24.com

हत्या में तब्दील हुआ हादसा : रीवा में जिस महिला की मौत को बताया गया सड़क हादसा असल में वह थी हत्या, ऐसे खुला राज…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में पुलिस द्वारा महिला की मौत पर दर्ज किया गया एक्सीडेंटल केस घटना के ठीक दो सप्ताह बाद अब मर्डर के केस में तब्दील हो चुका है। पुलिस ने इस मामले का ना सिर्फ खुलासा किया है बल्कि हत्या करने वाले आरोपी सहित हत्या को हादसा बताकर पुलिस को गुमराह करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल घायल हालत में मिली जिस महिला की मौत को परिजनों ने पुलिस से महज एक सड़क हादसा बताया था असल में वह हादसा नहीं बल्कि उनके द्वारा की गई हत्या थी। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का सगा भाई था जिसने अपने साले के साथ मिलकर महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद महिला के ही जीजा नें पुलिस को यह बताकर गुमराह किया कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से महिला घर हुई थी जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

कहते हैं कातिल कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन वह हर वारदात के पीछे कोई ना कोई सबूत जरूर छोड़ता है कुछ ऐसा ही हुआ कत्ल की इस वारदात में भी। आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन वारदात के कुछ ही दिनों बाद आई पीएम रिपोर्ट में ऐसी बात सामने आई जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ हुई मारपीट के निशान उसके शरीर पर होने का जिक्र किया गया था इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जब तहकीकात की तो कातिल और कत्ल की वजह दोनों बेनकाब हो गए।

जानिए क्या है मामला…
जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से सुनीता पति श्री राम निवासी ग्राम भलुहा थाना नईगढ़ी नाम की महिला को 17 अगस्त की रात घायल हालत में उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाने वाले परिजन महिला के घायल होने की वजह अज्ञात वाहन की ठोकर लग जाने से होना बताते हैं। यहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो जाती है, जिस पर अस्पताल चौकी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की केस डायरी सोहागी थाने को भेज देती है। इधर इस मामले में सोहागी थाना पुलिस भी परिजनों की शिकायत पर एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लेती है।

ऐसे खुला हत्या का राज…
जिस महिला की मौत पर परिजनों ने थाने में एक्सीडेंट की शिकायत दर्ज कराई थी उस महिला की पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह मारपीट सामने आई। पुलिस ने जब एक्सीडेंट के मामले को हत्या के रूप में तहकीकात शुरू की तो सामने आया की घटना दिनांक को महिला सोहागी में रहने वाली अपनी छोटी बहन के घर आई हुई थी, जहां उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।

भाई ने ही पीट-पीट कर की थी हत्या
सोहागी थाना पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में महिला की हत्या करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि महिला का सगा भाई लाला उर्फ प्रमोद पिता रामलाल निवासी सोनबर्षा चौकी लालगांव थाना गढ़ निकला। पुलिस के मुताबिक इस घटना को आरोपी ने अकेले नहीं बल्कि अपने साले सुगनू निवासी प्रतापगढ़ यूपी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। खास बात यह है कि इस घटना को महिला की छोटी बहन के पति जीजा पुरुषोत्तम के सामने अंजाम दिया गया था जिसने पुलिस और परिजनों को गुमराह कर सड़क हादसा होना बताया था और उसी के द्वारा थाने में एक्सीडेंट की शिकायती भी दर्ज कराई गई थी।

यह थी हत्या की वजह…
पुलिस की जांच में महिला के हत्या की वजह उसका नशे का आदी होना सामने आई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया गया कि महिला नशे की आधी थी वह अत्यधिक शराब का नशा करती थी और अक्सर इधर-उधर अंजान लोगो के साथ घूमती रहती थी। परिजन महिला की इस आदत पर आपत्ति जताते थे लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रही थी। बताया गया कि दो माह पूर्व महिला अपने ससुराल में झगड़ा कर वहां से चली आई थी। घटना दिनांक को भी महिला ने अपनी छोटी बहन से विवाद किया था इसके बाद वह नाराज होकर एक ढाबे में खाना खाने चली गई और जब ढाबे से वापस लौट रही थी तभी रास्ते में भाई लाला अपने साले के साथ मिल गया जिन्होंने सुनीता को तब तक पीटा जब तक वह मरणासन्न हालत में नहीं पहुंच गई। जिसके बाद महिला के ही जीजा ने परिजन और पुलिस को अज्ञात वाहन की ठोकर से उसके घायल होने की खबर दे दी और फिर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

भाई और जीजा गिरफ्तार…
महिला की हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने एक्सीडेंट के केस को अब हत्या के केस में तब्दील कर दिया है। मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाई लाला सहित जीजा पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भाई का साला अभी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है। पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार किए गये आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।

Exit mobile version