Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA ADM नें पैरों से दिव्यांग बहन को दिया रक्षाबंधन का ऐसा उपहार कि छलक पड़े आंसू…

जन सुनवाई में मदद की फरियाद फरियाद लेकर पहुंची थी पैरों से दिव्यांग युवती…
तेज खबर 24 रीवा।

अपनी पढ़ाई की प्रबल इच्छा को लेकर जनसुनवाई के दौरान एक विकलांग युवती के आंसू उस समय छलक पड़े जब जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने उसे आगे पढ़ने का न सिर्फ भरोसा दिला दिया बल्कि उसके पैरों के ऑपरेशन के लिए भी सीएमएचओ से वही पर चर्चा कर डाली। एडीएम ने युवती को कॉलेज में एडमिशन के लिए तुरंत अपने एक कर्मचारी के साथ कॉलेज भेज दिया। अपनी इच्छाओं को इतनी जल्दी पूरा होता देख विकलांग युवती के आखों से आंसू छलक पड़े, क्योंकि रक्षाबंधन का इससे बड़ा उपहार उसके लिए कुछ हो ही नहीं सकता था।

पीड़ित राजकुमारी कुशवाहा ने जनसुनवाई के दौरान एडीएम शैलेंद्र सिंह को बताया कि वह रीवा के छूहा गांव की निवासी है। उसने 25 किलोमीटर दूर जाकर 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दायनीय होने की वजह से उसकी पढ़ाई बीच में छूट गई है। गरीबों की वजह से वह विकलांग होते हुए भी रोज 25 किलोमीटर का सफर कर अपनी पढ़ाई करती थी। लेकिन आर्थिक संकट के कारण उसकी पढ़ाई छूट चुकी है। कई बार प्रयास करने के बाद भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला, विकलांग युवती नें इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह बीएससी की पढ़ाई करके नर्स बनना चाहती है।

जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग की स्थिति को देखते हुए एडीएम शैलेंद्र सिंह के द्वारा प्राइवेट कॉलेज में बात की गई और उसे तत्काल एडमिशन के लिए रवाना कर दिया गया। साथ ही उसके पैर का ऑपरेशन करने के लिए सीएमएचओ से भी चर्चा की गई जिनका ऑपरेशन जल्द करने का आश्वासन दिया गया है। युवती की पढ़ाई के लिए प्रति माह 2500 रुपए आर्थिक मदद का भरोसा देते हुए उसे कॉलेज रवाना किया गया , जिसका एडमिशन के बाद सारा खर्च कॉलेज प्रशासन ने उठाने का भरोसा दिया है। जबकि 2500 रुपए की आर्थिक मदद उसे प्रतिमाह प्रशासन की ओर से दी जाएगी।

Exit mobile version