Site iconSite icon Tezkhabar24.com

फूड फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 3 सगे भाइयों सहित 5 मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप…

तेज खबर 24 मुरैना।


मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार की सुबह एक फूड फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव हो जाने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक मजदूरों में 3 मजदूर सगे भाई बताए जा रहे हैं। हादसा मुरैना में संचालित साक्षी फूड फैक्ट्री में हुआ है, जहां फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव हो जाने से पांच मजदूरों की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और पांचो मजदूरों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक मुरैना के नूराबाद स्थित धनेला गांव में संचालित साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में बुधवार की सुबह जहरीली गैस के रिसाव हो जाने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री के एक टैंक की सफाई करने के लिए 2 मजदूर उतरे हुए थे। टैंक के भीतर जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। टैंक के भीतर मजदूरों की हालत बिगड़ने पर साथी मजदूर उन्हें बचाने के लिए एक-एक कर टैंक में उतरने लगे इस दौरान टैंक में उतरे पांच मजदूरों के दम घुटने से मौत हो गई।

खबरों के मुताबिक जिस फूड फैक्ट्री में यह हादसा हुआ है उस फैक्ट्री में चेरी बनाने का काम किया जाता है और जिन पांच मजदूरों की टैंक के भीतर जहरीली गैस से दम घुटने के कारम मौत हुई है उनमें से तीन मजदूर सगे भाई हैं। फिलहाल घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है और एहतियात के तौर पर फैक्ट्री को खाली करने के बाद शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

इनकी हुई मौत…
फूड फैक्ट्री में जिन 5 मजदूरों की मौत हुई है उनकी पहचान रामावतार, रामनरेश, धीर सिंह सभी निवासी टिक टोली गांव के रूप में हुई है जबकि दो अन्य मजदूरों में राजेश व गिरिराज निवासी निवासी घुरैया वसई गांव के रूप में पहचान की गई है। पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version