तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले के नागौद में हुई 58 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस नें महज 48 घंटे के भीतर बेहद ही चौका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस के खुलासे में महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय नाबालिक बच्चा है।
पुलिस के मुताबिक नाबालिक ने हंसिये से महिला की गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब जांच के दौरान पुलिस मौका-ए-वारदात पर स्नेफर डॉग लेकर पहुंची, इस दौरान डाग उसी जगह पर बार-बार घूमता रहा जिस जगह पर नाबालिक की मौजूदगी थी। ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर जब नाबालिक से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
दरअसल हत्या का यह बेहद ही चौका देने वाला मामला सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कचनार का है जहां बीते दिवस 58 साल की फूलन चर्मकार नाम की महिला की घर के भीतर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। महिला का शव घर के भीतर खून से लाथपथ हालत में पड़ा मिला था।
घर के भीतर हुई महिला की हत्या का खुलासा करना पुलिस के लिए यह बड़ा चैलेंज था क्योंकि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया था उस पर हत्यारे का पता लगाना पुलिस के लिए बेहद ही चुनौती भरा था। हालांकि पुलिस ने हत्याकांड का महज 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 12 वर्षीय नाबालिक बच्चों को अपने हिरासत में ले लिया।
महिला की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए सतना की नागौद थाना पुलिस ने बताया कि घटना दिनांक को पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय नाबालिक महिला के घर में चोरी करने घुसा था। इस दौरान महिला ने उसे चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया तभी नाबालिक इस बात से डर गया कि कहीं महिला उसके बारे में किसी को बताना दे और इसी के चलते उसने पास में ही रखे हसिये से महिला की गर्दन पर हमला कर दिया और हत्या कर मौके से फरार हो गया।