तेज खबर 24 रीवा/सीधी।
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी और बेहद ही खूबसूरत टनल में देर रात अचानक से बाढ़ आ जाने के कारण आवागमन बंद हो गया। टनल में बाढ़ आने का कारण टनल के ऊपर से गुजरने वाली बाणसागर की माइनर नहर का फूटना था जिसका पानी बहने के कारण टनल में जल भराव हो गया और बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। टनल के भीतर जल भराव के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के पहिए थम गए। हालांकि देर रात टनल में जलभराव होने की सूचना के बाद बाणसागर नहर का पानी बंद कराया गया है।
गौरतलब है की रीवा सीधी मार्ग में स्थित मोहनिया पहाड़ में सबसे लंबी सुरंग खोदकर टनल का निर्माण कराया गया था। इस टनल के बन जाने से रीवा और सीधी की दूरी बेहद ही कम हो गई है।
बताया गया कि गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे टनल के ऊपर से गुजरने वाली बाणसागर नहर के फूटने से पानी का रिसाव होने के कारण नहर का पानी टनल में जा समाया और यहां देखते ही देखते बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि देर रात सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने नहर को बंद कर दिया इसके बाद शुक्रवार की सुबह एक बार फिर टनल का आवागमन शुरू किया जा सका है।