Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में शिक्षा विभाग के बाबू नें किया सुसाइड, गांव के पुस्तैनी मकान में फांसी पर लटकती मिली लाश,जानिये क्या है मामला …

तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बाबू का शव आज सुबह उनके गांव के मकान में फांसी के फंदे में लटकता पाया गया। घटना की खबर मिलते ही परिवार शहर से गांव पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को फंदे से नीचे उतारकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। मामले में बाबू द्वारा किए गए सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है तो वहीं परिजनों ने काम के अत्यधिक दबाव के चलते सुसाइड करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस फिलहाल पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करा रही है तो वहीं मर्ग का मामले को जांच में लिया गया है।

दरअसल मामला जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रायपुर कर्चुलियान के ग्राम ब्यौहरा में रहने वाले बृजेंद्र कुमार पटेल जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्त थे। बताया गया कि बृजेंद्र पटेल का शव शुक्रवार की सुबह उनके पैतृक निवास पर फांसी के फंदे में लटकता पाया गया।

पुत्र ने कहा पिता पर था काम का दबाव…
इस पूरी घटना को लेकर मृतक बृजेंद्र कुमार पटेल के पुत्र सुरेंद्र पटेल का कहना है कि उसके पिता बार-बार कार्यालय में काम के दबाव की बात करते थे। सुरेंद्र ने बताया कि उसके पिता का कहना था कि कार्यालय के अंदर आठ-आठ माह से लोगों के काम ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं। अधिकारी ध्यान नहीं देते और लोग उनके ऊपर दबाव बना रहे थे जिसके कारण वह काफी चिंता में भी रहते थे।

शहर में था परिवार…
घटना दिवस को बृजेंद्र कुमार पटेल अपने पुस्तैनी निवास रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यौहरा में थे। जबकि पूरा परिवार रीवा में था। परिजनों का कहना है कि फोन के माध्यम से सुबह 7 बजे पता चला कि उनके पिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटक रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच…
शासकीय कर्मचारी द्वारा किए गये सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद रायपुर कार्चुलियान पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। शिक्षा विभाग के बाबू ने सुसाइड किन कारणों के चलते किया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने सुसाइड की वजह जानने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version