तेज खबर 24 खरगोन।
मध्य प्रदेश के खरगोन में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा खरगोन के सनावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाडूद के समीप हुआ है। यहां पुलिसकर्मियों की अल्टो कार सड़क के किनारे खड़े राखड़ से लोड डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कर में सवार तीन पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कार सवार पुलिसकर्मी खरगोन में शुक्रवार को निकले महाधिष्ठा सिद्धेश्वर महादेव के डोले में ड्यूटी करने गए हुए थे जहां से ड्यूटी खत्म कर वह तड़के करीब 3 बजे कार में सवार होकर लौट रहे थे तभी सनावद थाना के ग्राम बडूद स्थिति पेट्रोल पंप के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे के दौरान कार में एसआई विमल तिवारी, एसआई रमेश भास्कर, आरक्षक मनोज कुमावत, कोमल सिंह दंगोड़े और रघुवीर सिंह रावत सवार थे। उक्त पुलिसकर्मियों मे दोनों एसआई समेत आरक्षक मनोज कुमावत की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि घायल हुए दो आरक्षकों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।