Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के बहुचर्चित अमहिया हत्याकांड में फरार 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, गोली मारकर की गई थी युवक की हत्या…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के बहुचर्चित अमहिया हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चार माह पूर्व अमहिया मोहल्ले में युवक की गोली मारकर की गई हत्या की घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अन्य लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि फरार हर्षवर्धन सिंह उर्फ हर्षली को चार मोहब्बत गिरफ्तार कर शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया है।

कार्रवाई के संबंध में शहर के अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मई को गोविंदगढ़ के ग्राम अमिलकी निवासी विशाल मिश्रा नामक युवक की अमहिया मोहल्ला निवासी सुमित सिंह परिहार के घर में सुमित सहित उसके अन्य साथियों ने मिलकर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हत्या के अपराध के बाद आरोपी हर्षवर्धन सिंह उर्फ हर्षाली निवासी बासौडहा थाना बहरी जिला सीधी हाल मुकाम तोपखाना बिछिया रीवा पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था।


हत्या जैसे गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी की लगातार तलाश में जुटी पुलिस ने बीते दिवस उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक मकरध्वज तिवारी, आरक्षक पीयूष मिश्रा, आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक शरद सिंह की मुख्य भूमिका रही है।

Exit mobile version