Site iconSite icon Tezkhabar24.com

CM शिवराज नें की अतिथि शिक्षकों के वेतन को दोगुना करने की घोषणा, शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत का आरक्षण

तेज खबर 24 भोपाल।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी वर्ष में सभी को खुश करने के लिए लगातार घोषणाएं कर रहे हैं और आज उसी के तहत अब अतिथि शिक्षकों के लिए भी उन्होंने बड़ा निर्णय लेते हुए वेतन दोगुना करने की घोषणा की हैं। इसके साथ ही सीएम नें शिक्षक की भर्ती में भी उन्हें 50 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने की बात भी कही है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षकों के लिए शनिवार का दिन किसी सौगात से कम नहीं है।

2 गुना होगा वेतन
मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों के लिए वेतन दो गुना करने की जो घोषणा की हैं उसके तहत अतिथि शिक्षक वर्ग एक के शिक्षकों का वेतन 18000 रुपए प्रतिमा हो जाएगा जबकि वे अभी 9000 प्राप्त कर रहे थे तो वही वर्ग 2 में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को 14000 रुपए वेतन मिलेगा जबकि वे 7000 वेतन पर काम कर रहे थे इसी तरह वर्ग 3 में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को अब 10000 प्रतिमा वेतन मिलेगी वे अभी 5000 प्रतिमाह मानदेय प्राप्त कर रहे थे ।

12 माह का मिलेगा वेतन
अतिथि शिक्षकों की वेतन को लेकर बल्ले बल्ले हो गई, उन्हें अब 12 महीने का पूरा वेतन मिलेगा जबकि अभी तक अतिथि शिक्षकों को जितनी ड्यूटी उतना वेतन मिल रहा था ऐसे में उन्हें बाकी समय पर पैसों की समस्या के लिए परेशान होना पड़ता था लेकिन अब 12 महीने वेतन मिलने से उन्हें आर्थिक समस्या से निजात मिलेगी।

शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण
अतिथि शिक्षकों को प्रदेश सरकार अब शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत का आरक्षण देने की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि अतिथि शिक्षक जो वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रहे हैं ऐसे में उनके पास अनुभव है और उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ शिक्षकों की भर्ती में दिया जाएगा जिससे अनुभवी शिक्षक स्कूलों में पदस्थ हों और छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए अतिथि शिक्षकों की पात्रता परीक्षा ली जाएगी और गुरु जी की तरह अतिथि शिक्षकों को भी परमानेंट शिक्षा विभाग में नौकरी दी जाएगी। नियमित होकर शिक्षक अच्छी तरह से अध्यापन कार्य तो करेंगे ही अपने जीवन को लेकर भी वे निश्चित हो जाएंगे ।

लंबे समय से चल रही थी मांग
ज्ञात हो कि वर्षों से स्कूलों में अध्यापन का कार्य कर रहे अतिथि शिक्षक अतिथि विद्वान संघ के बैनर तले नियमितीकरण सहित वेतन बढ़ाए जाने की मांग करते आ रहे थे। वह जिला स्तर से लेकर भोपाल स्तर तक आंदोलन प्रदर्शन करके अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराते रहें है। वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्हें राहत पहुंचाई है और वेतन दोगुना बढ़ाने के साथ ही उनकी नौकरी पक्की करने और 12 महीने का वेतन दिए जाने आदि की घोषणा करके अतिथि शिक्षकों की मांग को पूरा किया हैं।

Exit mobile version