तेज खबर 24 एमपी पाॅलिटिकल।
मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारियों में दल बदल का खेल शुरू है। शनिवार को सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत सहित नौ लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए हाथ के पंजे को थाम लिया है।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उक्त दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए न सिर्फ उन्हें सदस्यता दिलाई बल्कि नौ लोगों ने कांग्रेस के बैनर तले सदस्यता लेकर पार्टी में काम करने की शुरुआत की हैं।
भाजपा को बड़ा झटका
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि भाजपा में उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी सिंधिया से जुड़े लोगों को महत्व दिया जा रहा था। उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी जिसके चलते वे अब कांग्रेस में काम करने का मन बना लिए हैं। इसी तरह पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने भी भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं और उन्होंने कहा कि भाजपा में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था जिसके चलते वह पार्टी से अलग होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं ।
इन्होंने भी ली सदस्यता
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशीए पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के अलावा चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने भी कांग्रेस पार्टी मंं शामिल हो गए हैं । चंद्रभूषण सिंह बुंदेला का बुंदेलखंड में अच्छा प्रभाव है उनको राजनीति विरासत में मिली है और उनके पिता सांसद हैं । इसके साथ ही भोपाल के डॉक्टर आशीष अग्रवाल, अंशु रघुवंशी सहित कटनी नर्मदा पुरम आदि क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस का दमन थाम लिया हैं । इस उथल.पुथल से जहां कांग्रेस पार्टी गदगद है और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्ट कार्यकाल की वजह है कि आज पार्टी के लोग अलग हो रहे हैं । इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज पर कई तरह के सवाल उठाए हैं।