Site iconSite icon Tezkhabar24.com

4 वर्षीय पुत्र का गला दबाकर की हत्या फिर पति पत्नी ने कर ली आत्महत्या,जानिए क्या मामला…

तेज खबर 24 निवाडी।
मध्यप्रदेश के निवाडी जिले में 4 साल के मासूम पुत्र की गला दबाकर हत्या करने के बाद पति-पत्नी ने भी फांसी के फंदे मे झूलकर मौत को गले लगा लिया। यह हृदय विदारक घटना निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर स्थित केसरीगंज की है । पति-पत्नी और बच्चे की घर के अंदर लाश मिलनें की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल में जुट गई है।

इनकी हुई मौत
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत केसरीगंज निवासी आनंद उर्फ चौकी रैकवार 30 साल उनकी पत्नी राखी रैकवार 20 साल की रस्सी से बने फंदे में लटकती हुई लाश पाई गई है, जबकि उसका 4 साल का पुत्र मनीष मृत अवस्था में कमरे के अंदर पाया गया है। पुलिस नें घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही के बाद तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।

घर में थे सिर्फ पति पत्नी और बच्चा…
बताया जा रहा है कि जिस घर के अंदर तीनों लोगों की लाश पाई गई है उस घर में पति पत्नी और उनका चार साल का बच्चा ही रह रहे थे, जबकि चौकी के पिता और उसका छोटा भाई दिल्ली मजदूरी करने गए थे। ऐसे में पति-पत्नी और बच्चे घर में थे।

फंदे में लटकती मिली पति पत्नी की लाश…
मौके पर पहुंची पुलिस को जिस तरह से कमरे के अंदर बच्चे की लाश मिली है तो वहीं पति-पत्नी का शव रस्सी से लटकता हुआ मिला है। घटना स्थल की परिस्थितियों को देखने के बाद माना जा रहा है कि पहले बच्चे की गला दबा कर हत्या की गई और फिर पति-पत्नी ने खुद रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर हत्या और आत्महत्या मामले की जांच कर रही। पुलिस की जांच के बाद ही घर के अंदर पूरे परिवार की हुई मौत मामले की असली वजह सामने आएगी।

Exit mobile version