Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अल्प वर्षा से निपटने एमपी सरकार जाएगी महाकाल के दरबार,अधिकारियों से भी होगी मंत्रणा…

तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश अल्प वर्षा से जूझ रहा और तकरीबन पूरा प्रदेश सूखे की चपेट में पहुंचने लगा है। ऐसी स्थिति में अब मध्य प्रदेश सरकार अल्प वर्षों से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही । खबरों के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करने भगवान महाकाल के दरबार में जाएंगे तो वहीं प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक करके अल्प वर्षों से आने वाली समस्या से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाएंगे ।

बारिश के लिए करेंगे पूजा अर्चना…
जो जानकारी आ रही उसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को उज्जैन स्थित भगवान महाकाल मंदिर जाएंगे और मध्य प्रदेश में अल्प वर्षा जैसी विकट समस्या को दूर करने तथा बारिश के लिए भगवान महाकाल की विशेष पूजा अर्चना करेंगेए जिससे प्रदेश के किसानों की सूख रही फसलों को बचाया जा सके तो वहीं पेयजल सहित अन्य पानी की समस्या से निजात मिल सके।

अधिकारियों के साथ होगी बैठक…
अल्प वर्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग भी करने जा रहे हैं। जिसमें मध्य प्रदेश में बारिश की स्थिति, बांधों के जलस्तर, बिजली आपूर्ति, पेयजल सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करके एक ठोस रणनीति बनाएंगे।

Exit mobile version