Site iconSite icon Tezkhabar24.com

3 साल बाद मुकुंदपुर जू में सफेद बाघ की आमद, दिल्ली से आया नया मेहमान टीपू…

तेज खबर 24 रीवा/सतना।
मध्य प्रदेश के रीवा सतना के बीच स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में पर्यटकों को एक नया सफेद बाघ देखने को मिलेगा। मुकुंदपुर टाइगर सफारी की टीम द्वारा रविवार को दिल्ली से नए मेहमान के रूप में सफेद बाघ टीपू को लाया गया है। जू में नए मेहमान के आने पर उसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया जिसके बाद प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा उसे बाड़े में छोड़ा गया है।

बंगाल टाइगर के बदले मिला सफेद बाघ…
महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू सेंटर में तीन साल बाद रविवार को एक सफेद बाघ की आमद हुई है। 6 साल के रॉयल बंगाल टाइगर हरि के बदले नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली से सफेद बाघ टीपू मिला है। मुकुंदपुर में अब सफेद बाघों की संख्या तीन हो गई है। अब तक रघु व सोनम ही थे।

1 सप्ताह बाद सफारी में छोड़ा जाएगा टीपू…
मुकुदपुर जू में आए नए मेहमान टीपू को जू के नंबर-1 बाड़े में रखा गया है। सेहत की जांच के एक सप्ताह बाद उसे सफारी में छोड़ा जाएगा। टीपू 8 साल 5 माह 16 दिन का है। दिल्ली में उसे मानव प्रेमी माना जाता था।

सफेद बाघ की बढ़ी संख्या…
व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघों की संख्या कम हो गई थी। पहले भिलाई से नर रघु-मादा सोनम को लाया गया था। 3 साल बाद अब 1 सफेद बाघ मिला, जिससे ना सिर्फ बाघों की संख्या बढ़ी है बल्कि सफारी का आकर्षण बढ़ेगा।

सफेद शेरों की ब्रीडिंग सेंटर बनेगा टाइगर सफारी…
मुकुंदपुर टाइगर सफारी में सफेद बाघ टीपू के आगमन के दिन वाटरफ्लाई पार्क का लोकार्पण और रेप्टाइल पार्क का भूमि पूजन करने पहुंचे मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मुकुंदपुर टाइगर सफारी को सफेद बाघों का ब्रीडिंग सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में वन विभाग के विशेषज्ञ लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसमें सफलता मिलने के बाद यह विश्व में एक अनूठा स्थान होगा।

Exit mobile version