Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बेटी को छेड़ने वाले 2 युवकों की नाराज पिता नें ले ली जान, बोरे में बंद खेत में पड़ी मिली लाशे, पढिए पूरी खबर…

तेज खबर 24 आगर मालवा।
मध्य प्रदेश की आगर मालवा जिले में दो युवकों की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां रविवार को बोर में बंद दो लाशों के खेत में पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले में एक संडे ही व्यक्ति को पकड़ा जोकि दोनों युवकों से बेटी के साथ छेड़खानी को लेकर नाराज था। हालांकि पुलिस ने मामले में अधिकृत रूप से हत्या का खुलासा नहीं किया है लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो संदेह के आधार में पकड़े गए व्यक्ति ने ही दोनों युवकों की पीटपीटकर हत्या की है और उनके शवों को बोरे में भरकर खेत में ठिकाने लगा दिया।

दरअसल दोनों युवकों की लाशों के मिलने का यह मामला आगर मालवा के ग्राम बटावदा में स्थित एक खेत का है। यहां रविवार को बोर में बंद दो युवकों की लाचे मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शाजापुर जिले के मेहरबान सिंह नामक एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। शुरुआती पूछ-ताछ में संदेही ने पुलिस को बताया है कि दोनों ही युवक उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करते थे। हालांकि दोनों युवक कौन है और वह कहां के रहने वाले हैं इसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस फिलहाल दोनों ही मृतकों की पहचान करने के साथ-साथ इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है की वारदात में कोई और भी तो शामिल नहीं था।

पुलिस का मानना है कि युवकों की हत्या की वारदात को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया है। बताया गया है कि आरोपी ने पहले दोनों ही युवकों की बाइक को टक्कर मारने के बाद उन्हें वाहन की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया गया और फिर खेत में दोनों ही युवकों को तब तक पीटा गया जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
पुलिस ने इस मामले में संदेही व्यक्ति के उस वाहन को जप्त कर लिया गया है, जिस वाहन की मदद से वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और वारदात में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version