Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जेल से छूटते ही पुराने दोस्त ने डॉक्टर से फिर किया रेप, पीड़िता नें दूसरी बार दर्ज कराया रेप केस…

तेज खबर 24 इंदौर।
महिला डाक्टर से रेप के केस में जेल से छूटने के बाद पुराने दोस्त ने एक बार फिर उसी महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और जब उसने शादी से इनकार किया तो पीड़िता नें एक बार फिर थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है।

रेप केस में गया था जेल
जानकारी के तहत 29 साल की होम्योपैथिक डॉक्टर ने आरोपी अभिलाष दिनेश यादव के खिलाफ दूसरी बार रेप का केस दर्ज करवाया है। जानकारी के तहत इसके पूर्व भी पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रेप केस में जेल गया था और जेल से छूटने के बाद एक बार फिर अपने पुराने दोस्त को अपनी बातों से झांसे में ले लिया और उसका दैहिक शोषण करता रहा। मामला तब बिगड़ा जब आरोपी ने मारपीट करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया और उसने दूसरी लड़की के साथ सगाई रचा डाली। जिस पर पीड़िता थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

पढ़ाई के दौरान हुई थी जान पहचान…
होम्योपैथिक डॉक्टर और आरोपी दिनेश यादव की कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। जानकारी के तहत जब वह पढ़ाई कर रही थी तब आरोपी दिनेश से उसकी जान पहचान हुई और फिर बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। इतना ही नहीं वह शादी की बात कह कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा और जब भी वह शादी की बात करती तो मारपीट करना शुरू कर देता जिसके चलते पीड़िता थाने में आरोपी के खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया और वह जेल चला गया।
जमानत पर जेल से छेट कर जहां एक बार फिर अपने पुराने दोस्त को वह तरह-तरह की बातों से अपने पक्ष में करते हुए शादी का झांसा देकर पुराने रेप केस को रफा दफा करवा दिया और एक बार फिर उसका दैहिक शोषण करता रहा।

ऐसे बिगडा़ मामला…
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया आरोपी उसे एक अलग स्थान पर बुलाया था, जहां शादी से इनकार करते हुए न सिर्फ उसके साथ मारपीट करने लगा बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। वह उसके साथ शादी भी नहीं करना चाहता है जबकि उसका लगातार शारीरिक शोषण किया है। ऐसे में पुलिस रेप का केस दर्ज कार्यवाही करें । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एक बार फिर रेप केस दर्ज करके आरोपी की तलाश मे जुट गई है।

Exit mobile version