Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में नशे की खेप से लोड कार छोड़ भागे तस्कर, पुलिस के पीछा करते ही कार को पलटाने की कोशिश…

कार में मिली 1.40 लाख कीमती नशीली सीरप, जप्त कार व मोबाईल से तस्करो का पता लगाने में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने नशे की खेप से लोड एक कर को पीछा कर पकड़ा है। तस्करों ने पहले तो पुलिस को देखते ही कार को पलटाने का प्रयास किया, लेकिन जब कर नहीं पलटी तो वह तंग गलियों में कार को छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस को मिली कार में तलाशी के दौरान सात पेटी नशीली कफ सिरप लोड मिली है जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 1 लाख 40 हजार से अधिक आंकी गई है। हालांकि कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ तस्कर नहीं लगे हैं, लेकिन जप्त हुई कार और कार में मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दरअसल यह करवाई रविवार की देर रात जिले की बैकुंठपुर थाना पुलिस ने की है। कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नशे की बड़ी खेप लेकर लालगांव की ओर से बैकुंठपुर की तरफ आ रही है।
उक्त सूचना के तत्काल बाद क्षेत्र के क्योटी मोड़ के समीप नाकेबंदी कर कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन तेज रफ्तार कार पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ी हुई। पुलिस द्वारा भाग रही कार का पीछा करने पर तस्करों ने कार को पलटाने की कोशिश की, लेकिन जब कर नहीं पलटी तो उन्होंने कार को तंग गलियों में डाल दिया और फिर पुलिस को चकमा देकर कार छोड़ मौके से फरार हो गए।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ तस्कर तो नहीं लगे लेकिन कर में लोड नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप जरूर हाथ लगी है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है और मौके पर जप्त हुई कार व कार के अंदर मिले मोबाइलों की मदद से तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि पकड़ी गई नशे की यह खेप यूपी की ओर से लाई जा रही थी, फिलहाल तस्करों के पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि नशे की खेप कहां से कहां लाई जा रही थी।

Exit mobile version